If you have marigold plant in your house then it can cure these diseases. – News18 हिंदी

[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठः खुशबू से सराबोर और पूजा में उपयोग होने वाले गेंदे के फूलों के अगर गुणों की बात की जाए, तो यह सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं. यह कई बीमारियों को दूर करने में काफी सहायक माने जाते हैं. इस पौधे की पत्तियों, फूलों व पंखुड़ियों का उपयोग विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष एवं मेडिसिनल प्लांट्स के एक्सपर्ट प्रो. विजय मलिक बताते हैं कि घर को खुशबू से महका देने वाले गेंदे के पौधे व फूल को आयुर्वेद में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वह कहते हैं कि इस पौधे की पत्तियां, फूल और पंखुड़ियां तीनों लाभकारी हैं. अगर किसी को दांत संबंधी समस्या है, तो वह इसकी पत्तियों को सुखाकर, फिर उन्हें पीसकर दातून के तौर पर उपयोग कर सकता है.

इन रोगों में भी करता है मदद
अगर किसी के कान में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है और उसमें दर्द हो रहा है, तो वह गेंदे के पौधे की पत्तियों को पीसकर दो बूंद अपने कान में डाल सकता है. उसे कान के दर्द से राहत मिलेगी और इन्फेक्शन को दूर करने में भी मदद मिलेगी.

अगर आपके शरीर में फोड़े या फुंसी हो गई हैं, जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो इसमें गेंदे की पत्तियां काफी उपयोगी मानी जाती हैं. उनको पीसकर घाव वाली जगह पर लगा सकते हैं. ऐसा सप्ताह में दो बार करने से समस्या का निवारण हो जाएगा.

-कई बार इंफेक्शन होने के कारण लोगों के चेहरे पर या शरीर के विभिन्न हिस्से में सूजन भी देखने को मिलती है. ऐसे सभी लोगों के लिए भी गेंदे का फूल काफी उपयोगी माना जाता है. वह सभी गेंदे की पत्तियों का उपयोग चाय या काढ़े के तौर पर कर सकते हैं. इसमें ऐसे आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं, जो सूजन से राहत दिलाते हैं. बताते चलें कि आंखों की सूजन सहित अन्य तरह की बीमारियों में भी गेंदे का फूल काफी लाभकारी है. यह त्वचा में निखार लाने का भी काम करता है.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link