Honey Butter Potato Chips: मेहमानों के लिए बनाएं हनी बटर पोटैटो चिप्स, बच्चों को भी आएंगे पसंद, देखें Video

[ad_1]

हनी बटर पोटैटो चिप्स (Honey Butter Potato Chips): अतिथि देवो भव:, इस बात को भारत में लगभग सभी लोग मानते हैं लेकिन मेहमानों के घर आने की बात सुनते ही लोग एक सवाल से परेशान भी हो जाते हैं और वो है- ‘मेहमानों के लिए क्या बनाया जाए?’ इस समस्या का समाधान हमारे पास है. आप उनके लिए स्नैक्स में हनी बटर पोटैटो चिप्स बना सकते हैं. अगर गेस्ट्स के साथ बच्चे आ रहे हैं तो यकीनन वे भी इस डिश को बहुत पसंद करेंगे.

आपको बता दें कि केवल 4 चीजों की मदद से आप हनी बटर पोटैटो चिप्स को आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. दरअसल, @lickyourphone यूजननेम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रेसिपी का विडियो शेयर किया गया है. आप भी इसे ज़रूर ट्राई करें. आइए, जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी…

हनी बटर पोटैटो चिप्स बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

    • 2-3 बड़े आलू ⁠
    • सिरका ⁠यानी विनेगर
    • मक्खन ⁠यानी बटर
    • शहद ⁠यानी हनीयह भी पढ़ें- Mashroom Manchurian Recipe: क्या आपने कभी ट्राई की है मशरूम मंचूरियन, स्वाद में लाजवाब और सेहत से भरपूर है ये डिश

      हनी बटर पोटैटो चिप्स बनाने का आसान तरीका

      ⁠हनी बटर पोटैटो चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर धो लें. इन्हें चिप्स के आकार में काट लें. फिर इन्हें अच्छी तरह से धो लें और सिरके वाले पानी में 45 मिनट के लिए भिगो दें. अब इन्हें बाहर निकाल कर टिश्यू से पोंछें. अब इन्हें माइक्रोवेव या एयर फ्रायर में डाल कर बेक करें या फ्राई करें. देखें वीडियो…

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



[ad_2]

Source link