Gold paan has become expensive, prices of gold sweets and gold tea also increased – News18 हिंदी

[ad_1]

लखनऊ. नवाबों के शहर में शौक भी नवाबी होते हैं. यहां 1100 रुपए का पान और 56 हजार रुपए किलो वाली मिठाई मिल रही है. दरअसल ये दोनों चीजें सोने के वर्क वाली हैं. जैसे-जैसे सोने के दाम बढ़ते हैं, उससे बनने वाला सामान भी महंगा होता जाता है. नवाबी शौक वाली चीजें आमतौर पर आम आदमी की पहुंच से दूर होती हैं, लेकिन अब खास लोग भी इन्हें खरीदने से पहले हजार बार सोचने लगे हैं.

नवाबी नगरी में मिलने वाला गोल्डन पान अगर आपको खाना है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी जेब देखनी होगी. सोने की मिठाई और सोने की चाय पीने में भी अब आपको अपनी सैलरी और अपना बजट देखना होगा, क्योंकि इन सबकी कीमतें अब काफी अधिक हो गई हैं.‌

नवाबी शौक
लखनऊ का गोल्डन पान मशहूर है. पहले यह गोल्डन पान 999 रुपए में मिलता था, अब इसकी कीमत 1100 रुपए हो गई है. 24 कैरेट सोने की मिठाई पहले 50,000 रुपए प्रति किलो थी, अब 56 हजार रुपए प्रति किलो हो गई है. इसके अलावा सोने की चाय पहले जहां डेढ़ सौ रुपए की थी, तो वहीं अब इसकी कीमतों में भी 10 से 20 रुपए का इजाफा होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर में अब झट से होंगे दर्शन, बदलने वाली है व्यवस्था, इन लोगों को मिलेगा लाभ

महंगाई मार गई
हमने इन सबके पीछे की वजह जानने के लिए गोल्डन पान बनाने वाले राष्ट्रीय पान दरबार के मालिक संजय चौरसिया से बात की. उन्होंने बताया कि सोने के पान की कीमत में इसलिए इजाफा किया गया है, क्योंकि 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़ गई है. इस पान को बनाने में अब लागत ज्यादा आ रही है, इसीलिए इसकी कीमत अब 1100 रुपए कर दी गई है. सोने की मिठाई बनाने वाले छप्पन भोग के प्रवक्ता क्षितिज ने बताया 24 कैरेट सोने की कीमत में इजाफा होने के साथ ही जितने भी ड्राई फ्रूट्स इस मिठाई में लगते हैं, उनमें से ज्यादातर बाहर से मंगवाए जाते हैं. सभी ड्राई फ्रूट्स अब महंगे हो गए हैं. इस वजह से 50,000 किलो मिलने वाली एग्जॉटिका मिठाई की कीमत अब 56000 रुपए किलो कर दी गई है.

सोने की चाय जेब पर भारी
24 कैरेट सोने की परत वाली चाय लखनऊ में दो जगह मिलती है. राजाजीपुरम में इसकी कीमत 149 रुपए और गोमती नगर में 249 रुपए कर दी गई है. यह जानकारी मैनेजर जन्मेजय सिंह ने दी.

लखनऊ में सोने का भाव
चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों 24 कैरेट सोने का भाव आसमान छू रहा है. इसका भाव 69,500 रुपये तोला चल रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Food business, Local18, Lucknow city

[ad_2]

Source link