Food Corner: मधुबनी के इस रेस्टोरेंट का चाइनीज फूड खाने के बाद आपको पसंद नहीं आएगा दूसरी जगहों का स्वाद

[ad_1]

राजाराम मंडल/मधुबनी. एक समय था जब चाइनीज फूड सिर्फ मेट्रो सिटी में ही मिला करता था. लेकिन अब बिहार में मानों चाइनीज फूड का ट्रेंड सा चल पड़ा है. कोने-कोने में न सिर्फ इसके स्टॉल लगने लगे हैं, बल्कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट भी खुलने लगे हैं. अगर आप भी चाइनीज फूड के शौकीन हैं, तो मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी बाजार के पेट्रोल पंप के करीब सदाबहार चाइना टाउन रेस्टोरेंट चले आएं. यह रेस्टोरेंट चाइनीज फूड पसंद करने वालों के लिए ही है. चाहे चाउमीन हो या फिर चिल्ली चिकन, खाने वाले यहां खींचे चले आते हैं.

मधुबनी के चाइना टाउन में इन दिनों चाइनीज फूड के शौकीनों की भीड़ जुट रही है. दरअसल यहां की चिकन चिल्ली और चिकन लॉलीपॉप बहुत ही स्वादिष्ट है. साथ ही इस रेस्टोरेंट का लच्छा पराठा और चिकन डिश भी काफी फेमस है. रेस्टोरेंट के मालिक राकेश कुमार का कहना है कि उनका रेस्टोरेंट कुछ समय पहले तक दूसरे मार्केट में था. कुछ कारणवश यहां शिफ्ट करना पड़ा.

इस रेस्टोरेंट के चाइनीज फूड के लोग इतने दीवाने हैं कि रेस्टोरेंट के शिफ्ट होने के बावजूद भीड़ में कोई कमी नहीं हुई है. जबकि नई जगह पुरानी जगह से 4 किलोमीटर दूर है. बात फूड की स्पेशलिटी की करें तो यहां पर अपको सस्ते रेट में भरपेट चाइनीज फूड खाने को मिल जाएगा. यहां चिकन चिल्ली अपको 180 रुपए का और चिकन लॉलीपॉप 250 रुपए का मिलेगा. इसमें 8 पीस चिकन लॉलीपॉप मिलेगा. जबकि चिकन लच्छा पराठा 130 रुपए में खिलाया जाता है. सिंगल लच्छा पराठा 40 रुपए का मिलता है.

.

FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 12:33 IST

[ad_2]

Source link