Exclusive: 4 महीने में 6 शतक, 1 डबल सेंचुरी, फिर भी शुभमन को पापा से पड़ती है डांट, इंटरव्यू में खुलासा

[ad_1]

मोहाली, उमेश शर्मा। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहराम मचाया है. वनडे में डबल सेंचुरी, टी20 और टेस्ट में शतक पर शतक जमाने वाले स्टार ने न्यूज 18 पर स्टार सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कुछ खास बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे टीम इंडिया में जगह पक्की करने के बाद भी पिता से आज भी डांट पड़ ही जाती है.

टाटा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे गिल ने न्यूज 18 से सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा की जो कुछ भी अपने पिता की बदौलत हूं. कई बार मेरे अपने पिता से अरगुमेंट भी होते हैं, लेकिन यह सब काफी अच्छा लगता है क्योंकि उन्होंने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है. अगर मै नॉट आउट आता हूं तो पिता को सुकून मिलता है. लेकिन उनको मुझसे काफी उम्मीदें रहती है, जो की होनी भी चाहिए.

एक दिवसीय मैच में

दोहरा शतक बनाने दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज का तमगा गिल के नाम पर है. गिल से जब पूछा गया की उस समय कैसे लगा तो गिल ने कहा की काफी अच्छा लगा और टीम की उम्मीद पर खरा उतरा. गिल ने अपनी कामयाबी का सेहरा पिता के साथ साथ युवराज सिंह के सर भी बांधा. गिल ने कहा की युवराज पाजी जैसा मेंटर मिला. मुझे उनसे काफी मदद मिली. क्योंकि उन्होंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे है. गिल ने युवा प्लेयर्स को न्यूज 18 के जरिए मेसेज भी दिया की इतनी मेहनत करो की लोग तुम्हे पागल बोलना शुरू कर दे.

4 महीनों में 6 शतक

शुभमन गिल ने दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट में शतक जमाया था. इसके बाद भारत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सेंचुरी जमाई और फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई की. इसी सीरीज के दौरान वनडे में डबल सेंचुरी जमाने का कमाल किया और फिर टी20 सीरीज में भी शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने शतक जमाकर सेंचुरी का छ्कका लगाया.

Tags: IPL 2023, Shubman gill

[ad_2]

Source link