EVM पर संदेह बरकरार, फिर चुनाव आयोग जाएगा विपक्ष, बैठक में TMC ने नहीं लिया हिस्सा

[ad_1]

नई दिल्‍ली. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर आज भी संदेह है, पहले कहा जाता था कि यह स्‍टैंड अलोन मशीन है, अब कहते हैं कि ऐसा नहीं है. पहले कहते थे कि चिप को एक बार ही प्रोग्राम कर सकते हैं, अब कहते हैं एक से ज्‍यादा बार चिप प्रोग्राम कर सकते हैं. सिविल सोसाइटी के कई लोगों ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे थे. यह बात जाने- माने वकील और अब समाजवादी पार्टी से राज्‍य सभा सांसद कपिल सिब्‍बल (Kapil Sibbal) ने कही. वे EVM मुद्दे पर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के घर पर हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में बोल रहे थे.

इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हुई लेकिन कांग्रेस से दिग्विजय सिंह, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव व अन्‍य नेता शामिल हुए. बैठक में कपिल सिब्बल ने कहा कि जब भी EVM में खराबी होती है, वोट बीजेपी को जाता है. अब हम एक बार फिर आखिरी बार चुनाव आयोग के पास जाएंगे, उनसे लिखित में जवाब मांगेंगे. अगर चुनाव आयोग जवाब नहीं देगा तब हम सभी राजनीतिक दल तय करेंगे कि हमें आगे क्या करना है? सिब्बल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की, कोई जवाब नहीं मिला.

शरद पवार के आवास पर जुटा विपक्ष, EVM पर हुई चर्चा
कपिल सिब्बल ने कहा कि जब दुनिया के कई देशों में EVM का इस्तेमाल नहीं होता तो हमारे देश में क्यों होता है. हार- जीत अलग विषय है, लेकिन गलत तरीके से जीत नहीं होनी चाहिए. इस बैठक से पहले शरद पवार ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र भेजा था और इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए EVM हैकिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था.

Tags: Election commission, EVM, Kapil sibbal, NCP chief Sharad Pawar, TMC

[ad_2]

Source link