DC v GT: कोई नहीं है टक्कर में… गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में घुसकर पीटा

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार मिली

नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में जीत का सिलसिला जारी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने शुरुआती 2 मुकाबलों में अभी तक चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया है. गुजरात ने आईपीएल के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC v GT) को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत में गुजरात के कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. दिल्ली की टीम अपने घर में भी नहीं जीत सकी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम लगातार दूसरा मैच गंवा चुकी है. साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी स्टेडियम पहुंचे थे, जो इस समय चोट से उबर रहे हैं. पंत पिछले साल रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रखे गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए. डेविड मिलर 31 रन पर नाबाद लौटे. गुजरात के ओपनर रिधिमान साहा और शुभमन गिल ने 14-14 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर आउट हुए . विजय शंकर को 29 रन के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्किया ने 2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:VIDEO: 2 गेंद पर 2 विकेट… कैरेबियाई पेसर ने बैटर के हेलमेट पर मारी गेंद… दिल्ली में रफ्तार से चौंकाया

केन विलियम्सन से लेकर रजत पाटीदार तक, अब तक कितने खिलाड़ी IPL से बाहर ? देखें चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

दिल्ली ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए
इससे पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में 37 और सरफराज खान ने 34 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन यह दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे. अक्षर ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े. उन्हें अभिषेक पोरेल का अच्छा साथ मिला 20 साल के पोरेल ने 11 गेंद की पारी में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर प्रभावित किया.

शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए
गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए. शमी हालांकि महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 41 जबकि राशिद ने इतने ही ओवर में ही 31 रन खर्च किए. अल्जारी जोसफ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए. जोसफ ने अपनी बाउंसर गेंदों से दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. शमी की पहली गेंद विकेट को छू कर निकली लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी और वॉर्नर आउट होने से बच गए. इस ओवर से 11 रन आये जिसमें से बल्ले से सिर्फ चार रन निकले. शमी को शानदार गेंदबाजी का फायदा पारी के तीसरे ओवर में मिला. उन्होंने शॉट गेंद पर पृथ्वी शॉ (7 रन) की कमजोरी का फायदा उठाया जो मिड ऑन पर अल्जारी जोसेफ को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे.

शमी ने मार्श को किया बोल्ड
शानदार लय में चल रहे मिशेल मार्श (4 रन) ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन शमी ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर शानदार वापसी की. अब तक संघर्ष कर रहे वॉर्नर ने ओवर की आखिरी गेंद पर आत्मविश्वास से भरा चौका जड़ा. उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ भी चौका लगाया जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया जिसमें 14 अतिरिक्त रनों का योगदान था.

जोसफ ने रुसो को चौंकाया
वॉर्नर ने सातवें ओवर में जोसफ के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन इस गेंदबाज ने पारी के नौवें ओवर में उन्हें बोल्ड कर बदला पूरा किया. जोसफ ने अगली गेंद पर अपनी गति से रीले रोसो को चौंकाया. गेंद ने उनकी बल्ले का बाहरी किनारा लिया और प्वाइंट पर राहुल तेवतिया ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. वह हालांकि हैट्रिक पूरा करने से चूक गए. ओवर की आखिरी गेंद सरफराज के सिर पर लगी और टीम के चिकित्सकों से कनकशन की जांच के बाद उन्होंने खेलना जारी रखा. पदार्पण मैच खेल रहे 20 साल के अभिषेक पोरल ने जोसेफ के खिलाफ 11वें ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किए.

सरफराज खान को मिला जीवनदान
सरफराज को 12वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर जोश लिटिल ने कैच टपका कर जीवनदान दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पोरेल ने एक और छक्का लगाकर टीम के रनों के शतक को पूरा किया. वह हालांकि राशिद खान की फिरकी को पढ़ने में नाकाम रहे और 11 गेंद में 20 रन बनाकर बोल्ड हुए. टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके के साथ खाता खोला. सरफराज एक छोर से बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे तो वही दूसरे छोर से अक्षर ने जोसफ के खिलाफ चौका और राशिद खान के खिलाफ छक्का जड़कर टीम के रनगति को बनाए रखने की कोशिश की.

अक्षर ने शमी का स्वागत छक्के से किया
सरफराज ने 17वें ओवर में राशिद की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लिटिल को कैच थमा बैठे. प्रतिस्पर्धी स्कोर के लिए टीम की उम्मीदें अब अक्षर पर टिकी थी और इस बल्लेबाज ने लिटिल के खिलाफ छक्का लगाकर इसे कायम रखा. अमन खान (आठ रन)  ने राशिद के खिलाफ छक्का जड़ लेकिन अगली गेंद पर  पंड्या को कैच देकर पवेलियन लौट गए. अक्षर ने आखिरी ओवर में शमी का स्वागत छक्के से किया लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. एनरिक नॉर्किया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाया.

Tags: Alzarri Joseph, Delhi Capitals, Gujarat Titans, IPL 2023, Mohammed Shami

[ad_2]

Source link