Cross Border 3 Love Stories: किसी ने प्यार के लिए छोड़ा मुल्क, तो कोई मिलने गई… एक तो 7 समंदर पार से भारत आ गई

[ad_1]

हाइलाइट्स

सीमा हैदर के बाद हाल ही में भारत से पाकिस्तान गई अंजू की प्रेम कहानी सामने आई है.
इस बीच एक प्रेम कहानी झारखंड से सामने आई है.
पोलैंड की बारबरा शादाब के लिए अपनी बेटी के साथ झारखंड आ गई है.

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों तीन प्रेम कहानियां (Love Stories) चर्चा में हैं. एक पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की और दूसरी भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju Nasrulla Love Story) की है. तीसरी कहानी पोलैंड से झारखंड आई बारबरा (Barbara Love Story) की है. तीनों महिलाओं ने प्यार के लिए अपना मुल्क छोड़ दिया. तीनों की कहानी अलग-अलग है. सीमा को लेकर भारत में कुछ ज्यादा ही चर्चा चल रही थी कि इस बीच अंजू की कहानी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

तीनों की लव स्टोरी में सोशल मीडिया और इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है. किसी को PuBG पर प्यार हुआ, तो किसी को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर. सीमा और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बारे में तो देश के बच्चे-बच्चे को खबर है. शादीशुदा सीमा ने अपना देश छोड़कर अवैध रूप से भारत में एंट्री ली. इसके बाद सीमा और सचिन की कहानी पूरे भारत में छा गई.

पढे़ं- अंजू कब लौटेगी भारत, शादी को लेकर क्या है प्लानिंग? पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला ने बताया सब कुछ

सीमा की कहानी
भारत में आने के बाद सीमा ने सचिन को अपना पति कहना शुरू कर दिया और उसके साथ आए चार बच्चों ने सचिन को पापा बुलाना शुरू कर दिया. सीमा का कहना है कि वो अपने प्यार के लिए भारत आई है. वहीं जांच एजेंसियां उस पर जासूसी करने सहित कई तरह की शंकाओं को लेकर पूछताछ में जुटी हैं.

दोनों की लव स्टोरी PubG से शुरू हुई थी. सीमा ने खुद को 5वीं पास बताया लेकिन उसकी फर्राटेदार हिंदी ने कई तरह के सवाल भी खड़े किए. वह PubG के माध्यम से पहले सचिन के संपर्क में आई, फिर भारत आने की प्लानिंग की. पैसों के लिए अपनी जमीन बेच दी. खुद का और चारों बच्चों का पासपोर्ट तैयार कराया. फिर पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आ गई.

अंजू की अलग है कहानी
सीमा की तरह ही अंजू ने भी बॉर्डर पार किया लेकिन वह नसरुल्ला के लिए राजस्थान से पाकिस्तान चली गई. 34 वर्षीय अंजू की पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्ला से फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर उसे उससे प्यार हो गया. अंजू शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह शादी के बाद राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी. वह अब अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है.

यह भी पढ़ें- भारत में घुसने के लिए प्लान A और B बनाकर आई थी सीमा, 15 दिन का नेपाल वीजा था Plan का बड़ा हिस्सा, कुछ ऐसे बॉर्डर पर दिया था चकमा

बारबरा-शादाब की प्रेम कहानी
इन दोनों के अलावा एक और कहानी है जो चर्चा में बनी हुई है. पोलैंड की एक महिला का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह अपने देश को छोड़ सात समंदर पार कर झारखंड पहुंच गई. दरअसल बारबरा पोलक यूरोपियन देश पोलैंड की रहने वाली है. वहीं, शादाब झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है. दोनों की जान पहचान सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साल 2021 में हुई थी. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बारबरा अपनी 6 साल की बच्ची के साथ झारखंड के एक गांव चली आई.

शादाब के गांव में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. शादी के पहले ही शादाब ने बारबरा पोलक और उसकी बेटी को अपना नाम दे दिया है. बारबरा की बेटी शादाब को अभी से ही डैड बुलाती है. बारबरा ने कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा.

Tags: Love Story, Pakistan, Poland, Seema Haider

[ad_2]

Source link