Christmas Beauty Tips: क्रिसमस पार्टी के लिए हो रही हैं तैयार तो फॉलो करें ये 5 स्पेशल ब्यूटी टिप्स

[ad_1]

Christmas Beauty Hacks: क्रिसमस के त्योहार को अब कुछ घंटे ही बचे हैं. बाजारों और घरों में रौनक बढ़ गई है. क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत सारे लोग पार्टी करने की योजना बना रहे हैं. पार्टी का मजा तब तक नहीं है जब तक कोई आपको नोटिस न करे. लोगों की नजर आप पर तब ही पड़ती है जब आप दूसरों से अलग दिख रही होती हैं. अगर आप भी क्रिसमस में फ्रेंड्स या फिर फैमली के साथ पार्टी करने का प्लान बना रही हैं तो आपको अपने मेकअप पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

क्रिसमस से पहले ठंड और कामकाज बढ़ने की वजह से चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है. ऐसे में जरूरी है पार्टी से पहले आप अपने चेहरे को ग्लोइंग लुक दें. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार कुछ ऐसे खास ब्यूटी टिप्स हैं जो क्रिसमस पार्टी में आपको एक अलग लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में…

आइस क्यूब मसाज
पार्टी के लिए मेकअप लगाने से पहले आपको आइस क्यूब से कुछ देर तक फेस पर मसाज करना चाहिए. आइस क्यूब मसाज तब और अधिक जरूरी होती है अगर आप किसी ऐसी पार्टी में जाने वाली हैं जो देर रात तक चलने वाली है. यह आपके पोर्स को टाइट रखने और आपकी त्वचा को ताज़ा रखने का एक स्मार्ट तरीका है. यह उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा हैं जिन्हें पसीना जल्दी आ जाता है. इसके अतिरिक्त यह चेहरे से तेल को हटाने में भी कारगर है.

ऑयली प्रोडक्ट से बचें
क्रिसमस पार्टी में के लिए तैयार होने पर इस बात का जरूर ध्यान रखें के हल्का मेकअप करें. तैलीय प्रोडक्ट से बचे क्योंकि यह गर्मी होने पर फीके पड़ जाते हैं. बॉडी लोशन या फिर मॉइश्चराइजर को अपनी स्किन के अनुसार ही चुने और इसके बाद फेस पर प्राइमर लगाए. यह आपके मेकअप को लंबे समय तक ताजा रखेगा. इसके बाद ब्रश की मदद से ऑयल फ्री फाउंडेशन लगाएं.

विंटर में डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के लिए करें कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल, जानें उपयोग का तरीका

डार्क स्पेस को छिपाएं
अंडर आई सेक्शन को हाईलाइट और आंखों के नीचे के डार्क स्पॉट को छुपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करें. अगर आपका चेहरा गोल है और आप मोटापन को छुपाना चाहती हैं तो इसे बराबर शेड में लगाएं.

डबल चिन को करें हाइड
यदि आप मेकअप में ब्रॉन्जर का उपयोग करती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह पूरे फेस में बराबर लगा हो. आपका चेहरा, गर्दन और कंधा सभी एक रंग में दिखने चाहिए. पार्टी से एक दो दिन पहले इसका इस्तेमाल करके जरूर देख लें और इसके साथ एक अच्छा फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही आप डबल चिन को छुपाने के लिए भी ब्रान्जर का इस्तेमाल कर सकती है.

आंखों से अपने लुक को निखारें
आंके चेहरे का सबसे खास हिस्सा होती हैं ऐसे में क्रिसमस पार्टी के लिए तैयार होते समय आंखों के मेकअप पर जरूर ध्यान दें. आंखों के मेकअप को सही रखने के लिए मस्कारा लगाने से पहले एक कर्लर का इस्तेमाल करें.

Tags: Beauty Tips, Christmas, Merry Christmas

[ad_2]

Source link