Buxer news 5 मार्च तक बंद रहेगा डुमरा

[ad_1]

गुलशन सिंह

बक्सर. दानापुर मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 67 ए गुड शेड लाइन निर्माण तथा अन्य मरम्मत कार्य के चलते आगामी पांच मार्च तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगा. इस दौरान रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पश्चिमी गेट से गाड़ियों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा. वहीं, बाकी समय निर्माण कार्यों को निपटाने के लिए गैप देकर गेट को खोला जाएगा. इस तरह आगामी पांच मार्च तक स्टेशन का पश्चिमी गेट पूर्ण रूप से बाधित रहेगा. हालांकि, यात्रियों के आवागमन के लिए स्टेशन के पूर्वी गेट संख्या 66 बी तथा यांत्रिकी गेट संख्या 65 सी खुला रहेगा. इससे यात्री निर्वाध रूप से अपने वाहनों के साथ अपनी यात्रा जारी रख सकेंगे.

डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप वर्षों से लंबित फ्रेट टर्मिनल के निर्माण कार्य में वरीय अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान सख्ती बरतने के बाद तेजी आई है. वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश के आलोक में फ्रेट टर्मिनल को जल्द से जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है. रेलवे की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार लाइन निर्माण तथा मरम्मत कार्य के लिए 2 मार्च से 5 मार्च तक डुमरांव स्टेशन का पश्चिमी गेट संख्या 67 ए पर रात्रि में वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. जबकि दिन में कार्य को ध्यान में रखते हुए फाटक को बंद और खोला जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए पीडब्लयूआई विष्णु शंकर ने बताया कि गेट बाधित होने के दौरान यात्री विकल्प के तहत पूर्वी गेट तथा यांत्रिकी गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

रेल यात्री कल्याण समिति ने लोगों से सहयोग करने की अपील की

रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना जारी व प्रसारित करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह ने यात्रियों से स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य में सहयोग की अपील की है. पांच मार्च तक स्टेशन के पूर्वी गेट तथा बाबा जंगली नाथ होते हुए भोजपुर से डुमरांव जाने वाले यांत्रिकी गेट का ही इस्तेमाल करें. इससे यात्रा के दौरान वाहनों की जाम की समस्या तथा अन्य विपरित परिस्थितियों का सामना न करना पड़े.

Tags: Bihar News in hindi, Buxar news, Indian Railways

[ad_2]

Source link