Biparjoy Cyclone: ‘बिपरजॉय’ तूफान को लेकर हाई अलर्ट पर NDRF और सेना, सुरक्षित जगह पहुंचाए गए 30 हजार लोग

[ad_1]

जखाऊ/ अहमदाबाद. अरब सागर में उठे शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपरजॉय’  (Biparjoy Cyclone) को गुजरात में हाई अलर्ट घोषित है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान 2 दिन बाद यानी 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकरा सकता है. इस बेहद ताकतवर तूफाम के मद्देनजर अधिकारियों ने मंगलवार को तटीय क्षेत्रों से करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया.

इस बीच राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की कई टीमों को तैयार रखा गया है. इसके साथ ही सेना ने भी नागरिक प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिलकर राहत कार्यों की योजना बनाई है. सेना ने रणनीतिक स्थानों पर बाढ़ राहत टुकड़ियों को भी तैयार रखा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने की अहम बैठक
चक्रवात के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार से संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करने और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य तथा पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा.

बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, दो केंद्रीय मंत्रियों, गुजरात के कई मंत्रियों और चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका वाले आठ जिलों के सांसद, विधायक और अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- बिपरजॉय को IMD ने बताया ‘बेहद गंभीर चक्रवात’, मचा सकता है भारी तबाही,

वहीं गुजरात के राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने कहा, ‘हमने उन तटवर्ती इलाकों के पास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर दिया है, जिनके चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है. अभी तक विभिन्न जिलों के प्रशासन ने करीब 30,000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया है.’

Cyclone Biparjoy, Cyclone Biparjoy Live, Cyclone Biparjoy Live Update, Cyclone Biparjoy Live Tracking, Cyclone Biparjoy Live Tracking Update, Cyclone Biparjoy News, Gujarat Cyclone Biparjoy Update, Biparjoy Cyclone, Biparjoy Live, Biparjoy Cyclone Live, Biparjoy Cyclone News, Biparjoy Cyclone Latest news, Biparjoy Cyclone Live Tracking, biporjoy cyclone live location, biporjoy cyclone location, Biparjoy Cyclone Mumbai, Biparjoy Cyclone Gujarat, Biparjoy Cyclone Live News, Biparjoy Cyclone News in Hindi

इस बेहद ताकतवर तूफान के मद्देनजर तटीय इलाकों से करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि अब तक चक्रवात से संबंधित एक मौत दर्ज की गई है.

150 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
उधर मौसम विज्ञान विभाग (IMD), अहमदाबाद की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि चक्रवात के 15 जून की शाम को 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच पार करने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों, खासकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- क्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाब

मोहंती ने कहा, ‘चक्रवात के दस्तक देने और कमजोर होने के बाद, इसके उत्तर-पूर्व और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ने की आशंका है. इस वजह से 15-17 जून तक उत्तर गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.’ उन्होंने कहा कि समुद्र के अशांत होने और आने वाले चक्रवात के कारण क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा के मद्देनजर मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को 16 जून तक निलंबित कर दिया गया है. मोहंती ने कहा, ‘समुद्र 14 जून तक बहुत अशांत रहेगा, 15 जून को इसका स्तर और बढ़ जाएगा.’

Cyclone Biparjoy, Cyclone Biparjoy Live, Cyclone Biparjoy Live Update, Cyclone Biparjoy Live Tracking, Cyclone Biparjoy Live Tracking Update, Cyclone Biparjoy News, Gujarat Cyclone Biparjoy Update, Biparjoy Cyclone, Biparjoy Live, Biparjoy Cyclone Live, Biparjoy Cyclone News, Biparjoy Cyclone Latest news, Biparjoy Cyclone Live Tracking, biporjoy cyclone live location, biporjoy cyclone location, Biparjoy Cyclone Mumbai, Biparjoy Cyclone Gujarat, Biparjoy Cyclone Live News, Biparjoy Cyclone News in Hindi

बिपरजॉय चक्रवात की उपग्रह से ली गईं तस्वीर (PTI)

पांडे ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि इस चक्रवात से कोई जनहानि न हो. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान दो चरणों में शुरू किया गया है और सबसे पहले समुद्र तट से पांच किलोमीटर तक की दूरी पर रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा. उन्होंने बताया कि इसके बाद तट से पांच से 10 किलोमीटर की दूरी पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा और इस दौरान बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी.

गुजरात में NDRF की 17 और SDRF की 12 टीम तैनात
सरकार ने कहा है कि प्रभावित जिलों देवभूमि द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी और वलसाड में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीम पूरी तरह तैयार हैं. पश्चिम रेलवे ने कहा कि उसने एहतियात के तौर पर अब तक 69 ट्रेन रद्द की हैं, 32 ट्रेन को गंतव्य से पहले रोक दिया है और 26 अन्य ट्रेन के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है.

इस बीच, भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के असर से खराब मौसम के बीच रातभर चले अभियान के तहत द्वारका तट से 40 किलोमीटर दूर तेल निकालने के लिए समुद्र पर बनाए गए प्लेटफॉर्म (ऑयल रिग) से 50 कर्मचारियों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. आईसीजी ने एएलएच विमान तथा शूर पोत से आयल रिग ‘की सिंगापुर’ से कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला.’

सेना भी हाई अलर्ट पर
सेना ने बाढ़ राहत टुकड़ियों को रणनीतिक स्थानों पर तैयार रखा है. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘सेना के अधिकारियों ने नागरिक प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ के साथ संयुक्त रूप से राहत कार्यों की योजना बनाई है. इस संवाद ने आपदा प्रबंधन में शामिल सभी एजेंसियों को अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक दूसरे से लाभ प्राप्त करने के लिए एक मंच दिया है.’ विज्ञप्ति में कहा गया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के मद्देनजर हताहतों की संख्या कम से कम रहे, इसके लिए पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात की चेतावनी के बाद से कांडला में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह पर नौवहन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं और श्रमिकों सहित लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

” isDesktop=”true” id=”6505679″ >

राज्य द्वारा राहत और बचाव अभियान में तेजी लाने के बीच मुख्यमंत्री पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने एक संदेश में कहा कि सरकार ने शून्य हताहत दृष्टिकोण के साथ बचाव, राहत और पुनर्वास की योजना बनाई है और नागरिकों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की.

घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं कई ग्रामीम
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ के भुज में तैयारी के उपायों की समीक्षा की. मांडविया के अलावा चार अन्य केंद्रीय मंत्री बचाव और निकासी उपायों में राज्य प्रशासन के साथ मदद और समन्वय के लिए विभिन्न जिलों में पहुंचे. कच्छ जिले के तटीय गांवों से सैकड़ों लोगों को निकाले जाने के बीच अधिकारियों को चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई ग्रामीण अपने पशुओं और सामान को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं हैं.

कच्छ जिले में तट से करीब पांच किलोमीटर दूर आशीर्वाद गांव में लोग तभी वहां से जाने को तैयार हुए, जब पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने समझाने-बुझाने के लिए उनके साथ बैठक की. लोगों को बस एवं निजी वाहनों से ले जाया जा रहा है. विभिन्न गांवों से कम से कम 78 लोगों को आश्रय स्थल में तब्दील कर दिए गए जखाऊ प्राथमिक विद्यालय में पहंचाया गया है. तटीय गांव मोहादी गांव से भी लोगों को अन्यत्र ले जाया गया है.

Tags: Cyclone Biparjoy, Gujarat, Imd

[ad_2]

Source link