Bihari man arrested from jharkhand for spreading fake news on facebook about migrant laborers in tamil nadu

[ad_1]

हाइलाइट्स

तिरुपुर में प्रवासी मजदूरों के बारे में फेसबुक पर फर्जी खबर फ़ैलाने का आरोप.
तिरुपुर साइबर सेल ने झारखंड से बिहार के एक शख्स को किया गिरफ्तार.
आरोपी शख्स को ट्रांजिट वारंट पर कुमार को तिरुपुर लाया गया.

कोयंबटूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तिरुपुर में प्रवासी मजदूरों के बारे में अपने फेसबुक अकाउंट पर फर्जी सूचनाएं साझा करने और अफवाहें फैलाने के आरोप में झारखंड के रहने वाले बिहार मूल के 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जनकारी दी.

तिरुपुर साइबर सेल की विशेष टीम ने सर्विलांस की मदद से मूल रूप से बिहार के और झारखंड के लातेहार में बसे प्रशांत कुमार का पता लगाया और उसे एक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया जिसमें दावा किया गया था कि उत्तर भारतीय प्रवासी मजदूरों पर हमला किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद टीम ने 11 मार्च को कुमार को गिरफ्तार कर उसे लातेहार जिला अदालत में पेश किया. उन्होंने बताया कि ट्रांजिट वारंट पर कुमार को तिरुपुर लाया गया और तृतीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी दुनिया में देश का नाम कर रहे हैं तो कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं: CM योगी का राहुल गांधी पर पलटवार

तिरुपुर पुलिस इससे पहले भी अफवाहें फैलाने के आरोप में बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है. तमिलनाडु पुलिस ने इस सिलसिले में अभी तक 11 मामले दर्ज किए हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Tags: Facebook Post, Fake news, Migrated labor, Tamilnadu latest news

[ad_2]

Source link