Bangladesh 15 killed 100 injured in explosion in multi storey building Dhaka Gulistan

[ad_1]

नई दिल्ली. बांग्लादेश के ढाका के गुलिस्तान इलाके में मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत में हुए विस्फोट में करीब 15 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. द डेली स्टार ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट शाम करीब 4:45 बजे बीआरटीसी बस काउंटर के पास हुआ. दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के ड्यूटी अधिकारी राशिद बिन खालिद ने बताया कि राहत और बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर 11 अग्निशमन इकाइयां काम कर रही हैं. विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.

डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मियां ने कहा कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नजमुल हक ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट में घायल हुए 14 लोगों की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई.

द ढाका ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि इमारत के बेसमेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. ‘द डेली स्टार’ के अनुसार, गुलिस्तान बीआरटीसी काउंटर के दक्षिण की ओर हुए विस्फोट से एक पांच मंजिला इमारत प्रभावित हुई, जिसमें भूतल पर एक सैनिटरी दुकान और शेष मंजिलों पर ब्रैक बैंक कार्यालय के साथ-साथ पास की सात मंजिला सैनिटरी मार्केट इमारत भी थी. हालांकि, धमाके के प्रभाव के बावजूद इमारत में नुकसान नहीं हुआ. ताजा जानकारी के अनुसार रैपिड एक्शन बटालियन की बम निरोधक इकाई इमारतों का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है.

Tags: Bangladesh news, Dhaka news, Explosion, World news

[ad_2]

Source link