Assam youtuber was selling parakeets parrot on youtube channel police arrested him on peta complaint

[ad_1]

हाइलाइट्स

जाहिदुल इस्लाम नाम के व्यक्ति को यूट्यूब पर पैराकीट तोता बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
काचुगांव के प्रभागीय वन अधिकारी ने पेटा के शिकायत के आधार पर शख्स को किया गिरफ्तार.
शख्स के यूट्यूब पर कुल 7.64K सब्सक्राइबर हैं और अब तक कुल 360 वीडियो अपलोड किये गए हैं.

गुवाहाटी. असम के कोकराझार जिले में एक व्यक्ति को अपने यूट्यूब चैनल पर पैराकीट तोते (लंबी पूछ वाला छोटा तोता) बेचने की पेशकश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक वन अधिकारी ने सोमवार को दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गोसाईगांव पुलिस ने पकड़ा और बाद में वन विभाग को सौंप दिया. काचुगांव के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भानु सिन्हा ने बताया कि आरोपी जाहिदुल इस्लाम को पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

सिन्हा ने बताया, ‘शिकायत मिलने के बाद, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ हमारे विभाग ने उस व्यक्ति का पता लगाया. उसे पुलिस ने शुक्रवार को गोसाईगांव से गिरफ्तार किया और अगले दिन हमें सौंप दिया.’ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को उसी दिन स्थानीय अदालत में पेश किया गया और जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सिन्हा ने बताया, ‘इस्लाम से दो तोते बरामद किए गए. जांच के बाद किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का पता चलेगा.’ 

ये भी पढ़ें- रेड क्रॉस के ब्रांच में भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई ने 5 राज्यों में शुरू की जांच

PETA ने करवाई को सही बताया
पेटा इंडिया क्रुएल्टी रिस्पांस कोऑर्डिनेटर सलोनी सकारिया ने सोमवार को अपराधी को पकड़ने और तोते को बचाने के लिए कचुगांव वन प्रभाग की सराहना की. उन्होंने बताया कि तोते को पकड़ना, खरीदना, बेचना या पिंजरे में रखना गैरकानूनी है और इसके परिणामस्वरूप तीन साल तक की जेल या 25,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.


यूट्यूब पर 7 हजार सब्सक्राइबर

इस्लाम ने जून, 2020 को शुरू किए थे. इस यूट्यूब चैनल पर अब तक 326 वीडियो अपलोड किए गए हैं और उसके 7.64K सब्सक्राइबर हैं. दरअसल, इस्लाम के यूट्यूब चैनल पर अपने साथियों के साथ जंगल में प्रवेश करने, तोते के घोंसलों तक पहुंचने और उन्हें पकड़ने के लिए पेड़ों पर चढ़ने के वीडियो हैं. मालूम हो कि, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत पैराकीट तोते को पकड़ना और बेचना अवैध है.

Tags: Animal Welfare, Assam news, Assam Police, Youtuber

[ad_2]

Source link