Asia Cup पर पाकिस्‍तान में ही छिड़ गई ‘जंग’, नजम सेठी की दिमागी हालत पर उठे सवाल, घर में ही घिर गए PCB चेयरमैन

[ad_1]

हाइलाइट्स

एशिया कप की मेजबानी छीने जाने की खबरों से बौखलाया हुआ है पाक
पीसीबी चेयरमैन नए-नए शिगूफों के साथ भारत को दे रहे हैं धमकी

नई दिल्‍ली. एशिया कप 2023 के वेन्‍यू को लेकर भड़की आग ठंडी नहीं पड़ रही है. इस मसले पर कई बार भारत को गीदड़भभकी दे चुके रमीज राजा एक बार फ‍िर ‘जंग’ में कूद पड़े हैं. हालांकि, उनके निशाने पर अब पीसीबी चेयरमैन हैं. रमीज का कहना है कि हमें यह पता लगाना चाहिए कि नजम सेठी की दिमागी हालत ठीक है या नहीं. दरअसल, सेठी ने हाल ही में कहा था कि एशिया कप के न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर इंग्‍लैंड भी एक जगह हो सकती है.

रमीज राजा ने कहा, मैं पीसीबी चेयरमैन को यह कहते हुए सुनकर चौंक गया था कि इंग्लैंड में एशिया कप खेलना बहुत अच्छा होगा. हमें यह जानना चाहिए कि नजम सेठी की दिमागी हालत कैसी है. रमीज ने कहा कि एशिया कप का मुख्‍य उद्देश्य, विशेष रूप से जब यह वर्ल्‍ड कप से पहले आयोजित किया जाता है, टीमों को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खुद को ढालने का मौका देना है. पीसीबी के पूर्व चीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि एक और बयान जिसने मुझे गुस्सा दिलाया, वह था मिस्टर चेयरमैन का प्रेस से यह कहना कि वे संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्‍तान सुपर लीग के 9वें सीजन का आयोजन करना चाहते हैं, क्योंकि पाकिस्तान में टैक्‍स के मसले हैं.

रमीज राजा ने कहा, एक तरफ आप कह रहे हैं कि एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सुरक्षित है, लेकिन दूसरी तरफ आप कहते हैं कि पाकिस्तान में पीएसएल आयोजित नहीं किया जाना चाहिए. इसका क्या मतलब है? रमीज ने आगे कहा, हमें पीएसएल को पाकिस्तान में वापस लाने और दुनिया को यह दिखाने में कई साल लग गए कि पाकिस्तान आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए तैयार है, लेकिन आप इसे खत्म करना चाहते हैं. यह बेहद निराशाजनक है.

आरसीबी और पंजाब किंग्स खेल सकते हैं प्लेऑफ, CSK और MI तक पर बाहर होने का खतरा, ऐसे समझें पूरा गणित

रमीज ने की थी शुरुआत
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली थी. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को पाकिस्‍तान भेजने से इनकार कर दिया. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के मौजूदा हालात और सुरक्षा को इसकी वजह बताया. भारत के इस ऐलान से बौखलाए तत्कालीन पीसीबी चीफ रमीज राजा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत ना आने की धमकी दे डाली.

क्रुणाल पंड्या की चोट फैंस के लिए बनी ढोंग, LSG कप्तान ने रिटायर हर्ट होने की बताई वजह, बोले- मैं टीम के लिए..

रमीज के बाद पीसीबी चेयरमैन बने नजम सेठी ने भी एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर ना करवाने की जिद्द पकड़े रखी. धमकियों के बावजूद बाद बात बनती न देख नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का शिगूफा छोड़ा, लेकिन उनका यह दांव भी फेल हो गया. अब तक की खबरों के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 को पाकिस्‍तान में ना कराने का फैसला कर लिया है. टूर्नामेंट को श्रीलंका शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि, अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है.

Tags: Asia cup, BCCI, PCB Chairman, Ramiz Raja

[ad_2]

Source link