Amazing mother-in-law and daughter-in-law couple are earning up to ₹45 thousand by spending ₹400. – News18 हिंदी

[ad_1]

नीरज कुमार/बेगूसराय. बिहार में खेती-किसानी के साथ अब मछली पालन भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है. इसमें लागत की अपेक्षा मुनाफा भी ठीक-ठाक हो रहा है. यूं कह सकते हैं कि बिहार के लोग भी अब व्यावसायिक रूप से मछली पालन करने लगे हैं. मछली पालन की ओर रुझान बढ़ाने के लिए जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है. इसी ट्रेनिंग का हिस्सा रही बेगूसराय जिले के मटिहानी की नेहा अब अपनी सास के साथ मिलकर मछली पालन कर रही है.

नेहा बताती हैं कि वह जब इंटर की पढ़ाई कर रही थी, उन्हीं दिनों मछली पालन और इसके फायदे के बारे में जाना था. लेकिन तब वह इस दिशा में कुछ कर नहीं पाई. कुछ समय बाद शादी हो गई और वह ससुराल में रहने लगी. यहां आकर उसने अपनी सास किशोरी देवी को इसके बारे में बताया. प्लान सुनकर उन्होंने बहू का साथ देने का फैसला किया. अब वे लोग मिल कर पिछले 4 साल से एक एकड़ के पोखर में मछली पालन कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पोखर में कुल 6 हजार पीस मछली का जीरा डालती है और मोटर से पोखर में पानी के लेवल को मेंटेन करती है. इसपर हर महीने 400 रुपए तक का बिजली बिल आता है. नेहा बताती है कि मछली पालन की बदौलत उन लोगों की जिंदगी बदल गई है. वह रेहू और ग्लास कप प्रजाति की मछलियां पालती है. इसकी बाजार में डिमांड भी ज्यादा रहती है.

यह भी पढ़ें- दोस्त ने दिया आइडिया, तो शुरू किया ये कारोबार..आज बदल गई किस्मत, सालाना 35 लाख का टर्नओवर

घर पर तैयार करती है मछली का चारा
नेहा के मुताबिक मछलियों का चारा वह बाहर से नहीं खरीदती है. बल्कि उन्हें ट्रेडिशनल फीड देती है. उन्होंने बताया कि वह घर पर ही सरसों की खली, केला का पत्ता, गेहूं और मक्का के दर्रा को फुलाकर मछलियों का चारा तैयार करती है. निशा के मुताबिक हर दूसरे दिन वह 15 किलो से ज्यादा मछलियां पोखर से निकालकर बाजार में बेच लेती हैं. बेगूसराय के मछली व्यापारी बताते हैं कि जिले में ग्लास कप और रेहू मछली का 250 से 300 रुपए किलो का रेट चल रहा है. इस तरह से दोनों सास-बहू मिलकर हर माह 50 हजार और सालाना 6 लाख से अधिक कमा लेती हैं.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18, Success Story

[ad_2]

Source link