9 विकेट लेकर हेजलवुड ने अकेले पलट दिया मैच, महज 26 रन का टारगेट दे पाया वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से रौंदा

[ad_1]

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज की है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तीसरे दिन के पहले सेशन में 26 रन के आसान लक्ष्य को मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया. विंडीज टीम एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 188 रन पर सिमट गया था जब दूसरी पारी में तो पूरी टीम सिर्फ 120 रन पर ही ढेर हो गई. पहली पारी में 283 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन की बढ़त हासिल की थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार शुरुआत की. पहला मुकाबला महज तीन दिन में खत्म करते हुए 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर एडिलेड टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. जोस हेजलवुड के साथ मिलकर कप्तान कमिंस ने मेहमान टीम के बल्लेबाजी की कमर पहली पारी में तोड़कर रख दी. दोनों ने 4-4 विकेट झटके और विंडीज टीम महज 188 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई.

डेब्यू पर चमके जोसेफ, हेड की सेंचुरी

वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे शेमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. स्टीव स्मिथ को पहला शिकार बनाने वाले इस गेंदबाज ने विंडीज टीम के लिए मौका बनाते हुए मेजबान टीम को 300 रन से पहले समेटने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से उपयोगी पारी खेली और शतक जमाया. इस पारी की बदौलत ही कंगारू टीम 283 रन तक पहुंची और 95 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.

जोश हेजलवुड दूसरी पारी में भी चमके महज 35 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की टीम को 120 पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 26 रन का लक्ष्य था जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

Tags: Australia vs west indies, Josh Hazlewood, Pat cummins, Steve Smith

[ad_2]

Source link