50 to 60 varieties of healthy and tasty shakes are made in this 55 year old shop in Rampur. – News18 हिंदी

[ad_1]

रामपुर:तपती धूप में गर्मी से राहत पाने के और हेल्दी रहने के लिए अधिकतर लोग ड्राई फ्रूट्स और अन्य कई तरह के शेक का सेवन करते हैं. क्योंकि शेक में इतने सारे सुपरफूड और पोषक तत्वों की खुराक उपलब्ध होती है. यह पेट को स्वस्थ रखने का एक सुविधाजनक और झंझट-मुक्त तरीका भी है.

अगर आप भी टेस्टी और हेल्दी शेक पीने के शौकीन हैं तो आप 55 साल पुरानी फेमस दुकान पर आइए और शेक के साथ-साथ जूस का भी जमकर लुफ्त उठाइये. यहां आपको शेक की भरमार मिलेगी. आज हम आपको जिले की ऐसी प्रसिद्ध दुकान के बारे में बताएंगे. जहां आपको 50 से 60 वेरायटी के उम्दा शेक पीने को मिलेंगे.

पहला शेक उनके दादाजी ने बनाया था
थाना सिविल लाइंस स्थित शौकत अली रोड रामा सिंघल हॉस्पिटल के निकट सिंह साहब फूड पर स्ट्रॉबेरी, बनाना, खजूर, पाइनएप्पल, वनीला, चॉकलेट समेत 50 से 60 तरीके के हेल्दी और टेस्टी शेक बनाए जाते हैं. दुकानदार जसमीत सिंह ढींगरा के मुताबिक रामपुर शहर में 1965 में सबसे पहला शेक उनके दादाजी ने बनाया था और तब से ही उनके यहां शेक बनाये व बेचे जाते हैं. उनके यहां सारे नेचुरल और हेल्दी शेक बनाये जाते है. जूस 60 रुपये से और शेक 80 रुपये से लेकर 180 रुपये तक है. दोपहर 1 बजे से रात एक बजे तक ग्राहकों का आना जाना रहता है.

Tags: Food 18, Local18

[ad_2]

Source link