5 कॉम्पैक्ट कारें देने जा रही हैं दस्तक, कम बजट में बेहतरीन फीचर्स चाहने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, बस कुछ दिन इंतजार

[ad_1]

हाइलाइट्स

मारुति, एमजी, ह्युंडई और टोयोटा अपनी नई कारें लॉन्च करेगी.
इन सभी की कीमत 10 लाख के अंदर होने की उम्मीद है.
इनमें से एक कार इले‌क्ट्रिक भी होगी.

नई दिल्ली. जिस तरह से लोगों के बीच एसयूवी का क्रेज बढ़ रहा है उसी तरह से सिटी ड्राइव के लिए कॉम्पैक्ट कारों को भी लोग पसंद करने लगे हैं. इसी को देखते हुए कई कंपनीज अपनी नई कॉम्पैक्ट कारें लगातार लॉन्च कर रही हैं. लेकिन 2023 कॉम्पैक्ट कारों को देखते हुए कुछ खास रहने वाला है. इस साल नामी गिरामी कंपनियों की 5 खास कॉम्पैक्ट कार दस्तक देंगी जो फीचर्स से लेकर अपनी हर तरह से परफॉर्मेंस में शानदार होंगी.

इन कॉम्पैक्ट कारों को पहले शोकेस किया जा चुका है या केवल कुछ जानकारी ही अब तक लोगों तक पहुंचाई गई है. हालांकि इनमें से कुछ कारें विदेश में लॉन्च हो चुकी हैं और उनका इंडिया में आने का इंतजार है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो कॉम्पैक्ट कार.

MG Comet: अपने नाम की ही तरह इस गाड़ी की खूबियां भी हैं. ये एक टू डोर कूप होगी जिसे मॉरिस गैराज इस साल ही इंडिया में लॉन्च करने जा रही है. कीमत की बात की जाए तो ये 10 लाख रुपये के अंदर ही लॉन्च की जाएगी. ये एक इलेक्ट्रिक कार होगी जो 300 किमी. तक की ड्राइविंग रेंज देगी. इसकी सीधी टक्कर टाटा की टियागो ईवी से होने जा रही है.

Fronx: फिलहाल मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा चर्चा में चल रही कार है फ्रॉन्‍क्स. अप्रैल में कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने जा रही है. ये नेक्सा के बैनर तले सेल की जा रही है. फ्रॉन्‍क्स में कंपनी ने दो इंजन ऑप्‍शन दिए हैं. एक 1.2 लीटर और दूसरो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. ये मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आएंगे. हालांकि अभी तक फ्रॉन्‍क्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ये 10 लाख रुपये के आसपास ही शुरू होगी.

Swift: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा पॉपुलर और लंबे समय से मार्केट में राज कर रही स्विफ्ट की नई जनरेशन नेक्‍स्ट जेन स्विफ्ट जल्द ही दस्तक देगी. ये 1.2 लीटर हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी, जिसके चलते इसका माइलेज जबर्दस्त होगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Hyundai Micro SUV: कोरियन कंपनी भी अपनी माइक्रो एसयूवी की लगातार टेस्टिंग कर रही है. ये वैन्यू से भी छोटी होगी. इसका ग्लोबल लॉन्च इस साल होने की उम्मीद जताई जा रही है. कंपनी इस कार को Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर बना रही है. कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस होने की उम्मीद है.

Toyota SUV Coupe: एमयूवी और एसयूवी के लिए फेमस टोयोटा अब अपनी नई एसयूवी कूप लॉन्च करने की तैयारी में है. मारुति सुजुकी के साथ कोलोब्रेशन में इस कार को फ्रॉन्‍क्स के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. हालांकि इस कार के फीचर्स कुछ बदले हुए देखे जा सकते हैं लेकिन इसमें ज्यादा कॉस्मैटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.

Tags: Auto News, Car, Car Bike News, Hyundai, Maruti Suzuki, MG motors, Toyota Motors

[ad_2]

Source link