4 तरीकों से बनाएं मिट्टी के बर्तन में खाना, नहीं रहेगा टूटने का डर, पॉट भी रहेगा क्लीन और स्मेल फ्री

[ad_1]

01

पानी का इस्तेमाल करें: मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से पहले इसे पानी में भिगो कर रख दें. कुछ घंटों बाद बर्तन को साफ कपड़े से पोंछे और फिर इसमें पानी भरकर गर्म होने के लिए रख दें. वहीं पानी गुनगुना होने के बाद इसे फेंक दें और फिर बर्तन में खाना पकाएं. इससे मिट्टी का बर्तन नहीं टूटेगा. (Image-Canva)

[ad_2]

Source link