2.5 लाख का राशन खा जाते हैं 2 भाई? पीयूष चावला ने क्रिकेटर्स का उड़ाया मजाक, मां ने लगा दी क्‍लास

[ad_1]

हाइलाइट्स

पीयूष चावला को डाइट पर सवाल उठाना पड़ा भारी
मां ने दिया ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद

नई दिल्‍ली. इरफान और यूसुफ पठान ना सिर्फ खाने बल्कि खिलाने के भी शौकीन हैं. पठान भाइयों के घर की दावतें मशहूर रही हैं. इरफान और यूसुफ की डाइट भी अच्‍छी खासी है. एक शो में इरफान पठान से जब सवाल पूछा गया कि आप दोनों भाई बहुत ज्‍यादा और अच्‍छा खाना खाते हैं, तो क्‍या मम्‍मी पूरा टाइम किचेन में रहती हैं? इस पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने तपाक से कहा, आपने जैसे ही अच्‍छा शब्‍द का इस्‍तेमाल किया मुझे पीयूष चावला की याद आ गई. इसके बाद उन्‍होंने पीयूष से जुड़ा एक दिलचस्‍प किस्‍सा शेयर किया?

इरफान पठान ने बताया कि एक बार पीयूष चावला घर आया, तब दिलीप ट्राफी का मैच था. पीयूष और हम सब खाने के लिए तैयार हुए. दस्‍तरखान सजा और हमने खाना शुरू किया. खाने के दौरान पीयूष ने मेरी मां से कहा, आंटी बुरा ना मानें तो एक सवाल पूछूं? मम्‍मी समझ गई कि इसे कुछ शरारत सूझी है, फ‍िर भी उन्‍होंने कहा कि हां पूछो, मैं सुन रही हूं.

पीयूष ने कहा, आंटी आपके घर हर महीने ढाई लाख का राशन तो आता ही होगा? मम्मी ने कहा क्यों, तो पीयूष बोला, आपके दोनों बेटे जिस तरह खाते हैं उस हिसाब से इतना राशन तो लग ही जाता होगा. मम्‍मी ने कहा, चुपचाप खाना खा और जाकर आराम कर, कल प्रेक्टिस करनी है तेरे को.

पहली बार चौंकाया, फ‍िर हार्दिक ने संजू को रुलाया, इस बार ताकत ही ना बन जाए राजस्‍थान की कमजोरी

IPL: वानखेड़े में आया डिविलियर्स नाम का तूफान, महज 59 गेंद में कूट डाली 133 रन, मुंबई को मिली डरावनी हार

बगैर खाए नहीं होती बॉलिंग
इरफान पठान ने बताया कि मुझे और यूसुफ को खाने का बेहद शौक है. हमारी मां ने शुरू से ये आदत डाली हुई है. वे हम दोनों को सामने बिठा के खाना खिलाती थी. इरफान ने आगे बताया कि मुझे याद है कि हमारा पाकिस्तान के खिलाफ मैच था. मैं नया-नया टीम में आया था. मेरी हमेशा से आदत रही थी कि बॉलिंग से पहले प्लेट भर के खाना खाता था. पाकिस्‍तान में बिरयानी खाने को खूब मिलती थी. लंच में निहारी वगैरह भी होती थी, मैं तो कुछ भी छोड़ता नहीं था. इरफान ने कहा कि मैं बिना खाना खाए बॉलिंग कर ही नहीं सकता था.

Tags: Irfan pathan, Piyush Chawla, Yusuf pathan

[ad_2]

Source link