14 गेंद में कप्‍तान ने कूट दिए 64 रन, बांग्‍लादेश का रुका विजय रथ, आयरलैंड ने रच दिया इतिहास

[ad_1]

हाइलाइट्स

आयरलैंड ने बांग्‍लादेश को दी शिकस्‍त
तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराया

नई दिल्‍ली. बांग्‍लादेश और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में आयरलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. बांग्‍लादेश 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब जरूर रही, लेकिन आयरलैंड ने इतिहास कायम कर दिया. बांग्लादेश की सरजमीं पर यह आयरलैंड की पहली जीत है.

वर्ल्‍ड चैंपियन इंग्‍लैंड को अपने घर में टी20 में 3-0 से हराने के बाद माना जा रहा था कि बांग्‍लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ भी क्‍लीन स्‍वीप करेगी. मेजबान टीम ने सीरीज के पहले 2 मुकाबले आसानी से जीत लिए. हालांकि, शुक्रवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में आयरलैंड ने बांग्‍लादेश को चारों खाने चित कर दिया. आयरलैंड के गेंदबाजों के कमाल के बाद कप्‍तान पॉल स्टर्लिंग ने बल्‍ले से जबदस्‍त कोहराम मचाया.

124 रन पर लुढ़क गई टीम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही.लिटन दास, नजमुल हसन शांतो कप्‍तान शाकिब अल हसन समेत 5 बैटर महज 41 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. शमीम हुसैन ही आयरलैंड के गेंदबाजों का सामना कर पाए. बांग्‍लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 124 रन पर पवेलियन लौट गई. मार्क ऐडर ने 3 और मैथ्‍यू ने 2 विकेट चटकाए.

वो ‘बदनाम क्रिकेटर’ जिसने एक दशक पहले कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, सचिन तेंदुलकर भी खाते थे खौफ

IPL को मिलेगा नया चैंपियन, रोहित-धोनी को पीछे छोड़ देगी ये टीम, दिग्‍गज ने की भविष्‍यवाणी

स्टर्लिंग ने की जोरदार कुटाई
लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जोरदार शुरुआत दी. स्टर्लिंग ने 41 गेंद में 77 रन कूट दिए. इसमें 10 चौके और 4 छक्‍के शामिल थे यानी स्टर्लिंग ने 14 गेंदों में ही 64 रन ठोक डाले. कप्‍तान की बेहतरीन पारी की मदद से आयरलैंड ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर लिया. आयरलैंड ने टी20 में दूसरी बार बांग्लादेश को शिकस्त दी है. 14 साल पहले ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में आयरलैंड ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था.

Tags: Bangladesh, Ireland cricket, Paul Stirling, Shakib Al Hasan

[ad_2]

Source link