हिसाब बराबर, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया हार का सिक्सर

[ad_1]

हाइलाइट्स

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और क्लासेन ने अर्धशतकीय पारी खेली
दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने 4 विकेट लिए और अर्धशतकीय पारी खेली
दिल्ली कैपिटल्स की 8 मैचों में यह छठी हार है

नई दिल्ली. सनराइसर्ज हैदराबाद ने दिल्ली को उसके घर में घुसकर छठी हार को मजबूर कर दिया. आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां एडेन मार्करम की टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम पर भारी पड़ी. 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम 6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी. दिल्ली को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में 8 मैचों में हैदराबाद की यह तीसरी जीत है. दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 विकेट लिए. इसके बाद बैटिंग में उन्होंने 39 गेंदों पर 63 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट पहली गेंद पर गंवा दिया. वॉर्नर को भुवनेश्वर कुमार ने जीरो के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. फिल साल्ट और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. साल्ट 35 गेंदेों पर 59 रन बनाकर आउट हुए वहीं मार्श ने 63 रन की पारी खेली. सरफराज खान 9 और मनीष पांडे एक रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे ने दो विकेट लिए जबकि भुवी, अकील, नटराजन और अभिषेक वर्मा ने एक एक विकेट लिया. दिल्ली ने पिछले मैच में हैदराबाद को उसके घर में जाकर हराया था. ऐसे में अब हैदराबाद ने दिल्ली से पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. दोनों के बीच आईपीएल में ओवरऑल यह 23वां मैच था. हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें:VIDEO: आशीष नेहरा ने प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, दर्द से तड़पते हुए गिरा साथी गेंदबाज, मुरली कार्तिक बता भी नहीं पाए

केन विलियम्सन की जगह उतरा… लगातार दूसरा शतक ठोका, वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को चेताया

अभिषेक शर्मा ने 67 रन की पारी खेली
इससे पहले ओपनर अभिषेक शर्मा की 36 गेंद में 67 रन और हेनरिक क्लासेन की 27 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 197 रन बनाए. अभिषेक ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि क्लासेन ने दो चौके और चार छक्के जड़े. टीम के लिए अब्दुल समद ने 21 गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए.

मिचेल मार्श ने 4 विकेट लिए
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए. इशांत शर्मा और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली. अभिषेक शर्मा ने इशांत शर्मा के पहले ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन इस गेंदबाज ने तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल ( छह गेंद में पांच रन) को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. राहुल त्रिपाठी ( 10 रन)  ने मुकेश कुमार के खिलाफ चौथे ओवर में विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मिचेल मार्श की गेंद पर मनीष पांडे को कैच दे कर पवेलियन लौटे.

अभिषेक ने इशांत की गेंदों पर लगातार 4 चौके जड़े
अभिषेक ने छठे ओवर में इशांत के खिलाफ लगातार चार चौके जड़े जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन हो गया। अगले ओवर में एनरिच नोर्किया ने कप्तान एडेन मार्करम (8 रन) का आसान कैच टपका दिया और अगली गेंद पर अभिषेक ने छक्के के साथ 25 गेंद में सत्र का पहला और आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. मार्श ने 10वें ओवर में बिना रन दिए मार्करम और हैरी ब्रुक्स (शून्य) को आउट कर दिल्ली को दोहरी सफलता दिलाई. दोनों बल्लेबाज छक्का लगाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.

हैदराबाद ने 11वें ओवर में 24 रन जुटाए
सनराइजर्स के लिए 11वां ओवर शानदार रहा जिसमें टीम ने 24 रन बटोरे. मुकेश कुमार के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर अभिषेक ने चौके लगाए तो वह आखिरी दो गेंदों पर हेनरिक क्लासेन ने चौका और छक्का लगाया. अक्षर पटेल ने अगले ओवर में हालांकि अभिषेक को आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई.

समद ने मार्श के खिलाफ सिक्स जड़ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की
अब्दुल समद ने कुलदीप और क्लासेन ने अक्षर के खिलाफ 16वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर रन गति को बनाए रखा. समद ने मार्श के खिलाफ छक्का लगाकर क्लासेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद इस गेंदबाज का चौथा शिकार बने. टीम के लिए पदार्पण कर रहे अकील हुसैन (16) ने 19वें ओवर में मार्श के खिलाफ छक्का लगाया. क्लासेन ने आखिरी ओवर में नोर्किया के खिलाफ चौका लगाने के बाद दो रन लेकर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Tags: Abhishek Sharma, Delhi Capitals, IPL 2023, Mitchell Marsh, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link