रविचंद्रन अश्विन ने फेंके हैं IPL में सबसे ज्‍यादा ओवर, ‘कंजूसी’ के मामले में भी रिकॉर्ड है दमदार

[ad_1]

नई दिल्‍ली. टी-20 क्रिकेट में बेहद किफायती रहते हुए ढेर सारे ओवर फेंकना ‘एवरेस्‍ट की कठिन चढ़ाई’ से कम नहीं हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)की बात करें तो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यह काम बखूबी किया है. अश्विन के नाम सबसे अधिक 699 ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है और उन्‍होंने 7.1 की अच्छी इकोनॉमी (प्रति ओवर दिए रन) के साथ ऐसा किया है. विकेटों के मामले में आईपीएल के शीर्ष 10 गेंदबाजों में यह दूसरी सबसे अच्‍छी इकोनॉमी है. सुनील नरेन (Sunil Narine) ही इकोनॉमी में अश्विन से नीचे हैं लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर ने वेस्‍टइंडीज के प्‍लेयर से ज्‍यादा विकेट लिए हैं.

वर्ष 2009 से आईपीएल में खेल रहे अश्विन ने अब तक 699 ओवर में चार मेडन रखते हुए 4902 रन देकर 173 विकेट लिए हैं. आईपीएल में अश्विन और सुनील नरेन (624.1ओवर) के अलावा पीयूष चावला (603.4 ओवर्स) ने ही 600 से अधिक ओवर फेंके हैं. अश्विन की राजस्‍थान रॉयल्‍स और नरेन की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आईपीएल के प्‍लेऑफ में स्‍थान बनाने में नाकाम रही हैं.

युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्‍यादा विकेट
आईपीएल में इस समय सबसे ज्‍यादा विकेट युजवेंद्र चहल (144 मैच, 187 विकेट, इकोनॉमी 7.66 )के नाम हैं. रॉयल्‍स रॉयल्‍स के चहल ने इसी सीजन में ड्वेन ब्रावो (183 विकेट, इकोनॉमी 8.38) को पीछे छोड़ा है. विकेटों के मामले में पीयूष चावला (178 विकेट, इकोनॉमी 7.87 )तीसरे, अमित मिश्रा (173 विकेट, इकोनॉमी 7.36 ) चौथे और अश्‍विन (171 विकेट, इकोनॉमी 7.01 ) पांचवें स्‍थान पर हैं.

टॉप-10 बॉलर्स में नरेन ही इकोनॉमी में अश्विन से बेहतर
लसिथ मलिंगा और भुवनेश्‍वर कुमार, दोनों ने आईपीएल में 170 विकेट लिए हैं लेकिन मलिंगा (इकोनॉमी 7.14) के मामले में भुवी (इकोनॉमी 7.39) से बेहतर हैं. रवींद्र जडेजा 151 विकेट और 7.59 की इकोनॉमी के साथ सातवें स्‍थान पर हैं. सुनील नारायण 163 विकेट और 6.73 की इकोनॉमी के साथ आठवें, रवींद्र जडेजा 151 विकेट और 7.59 की इकोनॉमी के साथ नौवें और हरभजन सिंह 150 विकेट और 7.07 की इकोनॉमी के साथ 10वें स्‍थान पर हैं. आईपीएल-2023 की बात करें तो अश्विन ने 13 मैचों में26.28 के औसत और 7.51 के स्‍ट्राइक रेट से 14 विकेट लिए थे जबकि नरेन ने 14 मैचों में 34.81 के औसत और 7.97 के औसत से 11विकेट लिए थे.

Tags: Indian premier league, IPL 2023, Ravichandran ashwin, Sunil narine

[ad_2]

Source link