बड़े काम का है संतरे का छ‍िलका, चुटकियों में हो जाएंगे ये 4 काम, चमक उठेगा घर का कोना-कोना

[ad_1]

Easy Tips To Use Orange Peel: संतरा गुणों का भंडार है, ये बात तो सभी को पता है. ये व‍िटाम‍िन सी का एक बढ़‍िया सोर्स है. लेकिन संतरे के छ‍िलके में भी कम गुण नहीं हैं. बल्‍कि ज‍िस छ‍िलके को कई लोग डस्‍टबिन में फेंक देते हैं, वही छ‍िलके कई बेहतरीन गुण ल‍िए होता है. अक्‍सर संतरे के छ‍िलकों का ब्‍यूटी में या स्‍क‍िन केयर के लिए तो आपने खूब इस्‍तेमाल सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे संतरे के छ‍िलकों का सही से इस्‍तेमाल कर आप अपने घर में काफी चीजें चमका सकते हैं. जी हां, ये क्‍लीनिंग के लि‍ए भी इस्‍तेमाल हो सकता है.

संतरे के छ‍िलकों का कमाल
संतरे में ज‍ितने पोषक तत्‍व हैं, उसके छ‍िलके में कम नहीं हैं. संतरे के छिलके में विटामिन सी ,फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे पोषक तत्व अच्‍छी-खासी मात्रा में होते हैं. ये आपके चेहरे के ग्‍लो को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं. यही वजह है कि संतरे के छ‍िलकों का पाउडर बनाकर इसे स्‍क्रबर के तौर पर या फेसपैक के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है. आप संतरे के छ‍िलकों को सुखाकर इनका पाउडर बनाकर इसे सालभर के लि‍ए स्‍टोर कर सकती हैं. ये पाउडर आपके ब्‍यूटी ट्रीटमेंट में तो काम आएगा ही, बल्‍कि आपके घर को भी चमकाएगा. चलि‍ए बताते हैं आपको कुछ तरीके.

how to use Orange Peel

संतरे के छिलके में विटामिन सी ,फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे पोषक तत्व अच्‍छी-खासी मात्रा में होते हैं

1. चमका लें अपना वॉशबेस‍िन
इसके लिए आपको सबसे पहले संतरे के छ‍िलकों का पाउडर लेना है.
इस पाउडर में एक चम्‍मच नींबू का रस म‍िलाकर एक पेस्‍ट बना लें.
इस पेस्‍ट को क‍िसी ब्रश की मदद से वॉशबेस‍िन पर लगा दें.
आप बर्तन मांझने वाले स्‍क्रबर से इस पेस्‍ट को रगड़ें और अब आप देखेंगे कि बेसिन चमक चुका है.

2. पाउडर को उबालें, जगमगाने लगेगा गंदा स‍िंक
– इसके लि‍ए आपको एक बर्तन में एक ग्‍लास पानी उबालना है.
इस पानी में सूखे संतरे के छ‍िलकों का पाउडर मि‍लाएं और उबालें.
इस उबलते हुए पानी में आपको थोड़ा सा बर्तन धोने वाला ल‍िक्‍व‍िड सोप डालना है.
ये पानी जब खूब उबल जाए, इसे अपनी गंदी स‍िंक के कौनों पर डालें.
ब्रश की मदद से जैसे ही साफ करेंगे, देखेंगे स‍िंक साफ हो जाएगी.

3. ल‍िक्‍व‍िड सोप और संतरे के छ‍िलकों से बने इस पाउडर के उबले पानी से आप अपने घर का लकड़ी का फर्नीचर भी साफ कर सकती हैं. ये उस सफाई के ल‍िए भी बढ़‍िया है.

how to use Orange Peel

ऑरेंज पील से आप स‍िंक भी चमका सकते हैं.

4. स्‍टील के बर्तनों की जंग होगी गायब
ऐसी स्‍टील की बोतल या बर्तन ज‍िनपर कई बार जंग लग जाता है, उन्‍हें साफ करना मुश्किल होता है. खारे पानी के चलते अक्‍सर स्‍टील के बर्तनों पर जंग लग जाती है.
– एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें संतरे के छिलकों का पाउडर डालें.
ज‍िस बर्तन में जंग है, उसमें ये पानी भर के रख दें. या इस पानी में आप बर्तन भी डुबाकर रख सकते हैं. थोड़ी देर बाद आप देखेंगे बर्तन का जंग न‍िकल गया है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Cleaning, Food, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link