‘तमिल न्यू ईयर’ महोत्स्व में पहुंचे PM मोदी, भारतीय इतिहास में तमिलनाडु के योगदान को सराहा

[ad_1]

हाइलाइट्स

तमिल न्यू ईयर महोत्स्व में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी.
तमिल भाषा और तामिल लोगों के योगदानों की सराहना की.
लोकतंत्र की जननी भारत, का एक साक्ष्य तमिलनाडु से मिलता है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘तमिल नव वर्ष’ में भाग लेने के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वे उत्सव में में भाग लेने के लिए अपने मंत्री सहकर्मी थिरु एल. मुरुगन के आवास पर पहुंचे. तमिल नव वर्ष को ‘तमिल पुत्तांडु’ भी कहा जाता है. पीएम ने अपने इस दौरे पर लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘ये आप सब का प्यार है कि आज आपके बीच मुझे तमिल पुत्तांडु को मनाने का मौका मिल रहा है. पुत्तांडु प्राचीनता में नवीनता का पर्व है. इतनी प्राचीन तमिल संस्कृति और हर साल पुत्तांडु से नई ऊर्जा लेकर आगे बढ़ते रहने की यह परंपरा अद्भूत है.’ इस दौरान उन्होंने अपने गुजरात में MLA और मुख्यमंत्री के दिनों के तमिल समुदाय के प्रेम को भी याद किया.

तमिल भाषा और लोगों का किया गुणगान
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे गुजरात के विधान सभा के सदस्य और मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब वहां, बड़ी संख्या में तमिल समुदाय के लोग मुझे वोट करते थे और मुझे जिताने में सहयोग करते थे.  यह मेरा सौभाग्य है कि जितना प्यार मैंने तमिलनाडु को किया है, तमिल लोगों ने हमेशा उसे और ज्यादा करके मुझे वापस लौटाया है. 

Tags: PM Modi, Tamil Nadu news



[ad_2]

Source link