चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत की खारिज, कहा- EVM दक्षिण अफ्रीका कभी नहीं भेजी थी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस (Congress) की शिकायत खारिज करते हुए उससे 15 मई तक जवाब देने को कहा है. दरअसल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा था कि कर्नाटक में उन ईवीएम का इस्‍तेमाल हुआ है, जिनका पहले दक्षिण अफ्रीका में उपयोग हुआ था. कांग्रेस ने चिंता जाहिर की थी की उन्होंने अपने स्रोतों से यह जानकारी मिली है. इस पर चुनाव आयोग से साफ किया है कि न तो दक्षिण अफ्रीका ईवीएम भेजी गई और न ही वहां इस्तेमाल ईवीएम का इस्तेमाल हुआ है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा कि ऐसी गलत जानकारी देने वाले को सार्वजनिक तौर पर एक्‍सपोज करें.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस की चिंता का समाधान करते हुए लिखा है कि ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं हुआ है. ईवीएम दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजी गई हैं, ऐसे में आपकी जानकारी गलत है. आयोग ने कांग्रेस से कहा है कि वह इस गलत सूचना देने पर अपना जवाब 15 मई तक प्रस्‍तुत कर दे.

Tags: Congress, ECI, Election commission, EVM, Karnataka Assembly Election 2023

[ad_2]

Source link