ऑक्‍सफैम इंडिया के खिलाफ CBI ने किया केस दर्ज, कानून तोड़कर चंदा लेने के सबूत मिले

[ad_1]

नई दिल्‍ली. गैर सरकारी संगठन ऑक्‍सफैम इंडिया (OXFAM India) और उसके आधिकारिक पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दर्ज हुई. इसमें कहा गया है कि साल 2019-20 में 12.71 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन में फॉरेन कंट्रीब्‍यूशन (रैग्‍यूलेशन ) अमेंडमेंट एक्‍ट 2020 (FCRA) का उल्‍लंघन किया गया था. वहीं, साल 2013-16 के बीच 1.5 करोड़ रुपये के विदेशी लेन-देन में भी अनियमितता बरती गई थी. ऑक्‍सफैम इंडिया लगातार भारत सरकार पर FCRA कानून में बदलाव के लिए विदेशी सरकारों और संगठनों के जरिये दबाव डाल रहा था.

ऑक्‍सफैम ने FCRA लागू होने के बाद भी विदेशों से चंदा लेकर उसे विभिन्‍न संस्‍थाओं को ट्रांसफर किया था, जबकि यह कानून 29 सितंबर 2020 को लागू हो गया था. सूत्रों ने कहा है कि आयकर विभाग के सर्वे में कई ई-मेल मिले जिनसे यह सबूत मिला है कि ऑक्‍सफैम इंडिया चंदा लेकर अन्‍य संगठनों को भेजता था.

Tags: CBI

[ad_2]

Source link