Contact lense users be careful do not make these mistakes even by ignorance

[ad_1]

नई दिल्ली. आजकल  कॉन्टैक्ट लेंस का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपनी खूबसूरती बनाएं रखने के लिए इन दिनों चश्मे की जगह लेंस का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन इसकी आदत लोगों को कई बार भारी भी पढ़ सकती है. ऐसे में लेंस का इस्तेमाल करते समय कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है और अगर ऐसा ना किया तो आंखों की रोशनी भी छिन सकती है.

हाल ही में कॉन्टैक्ट लेंस को लेकर की गई लापरवाही का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यह मामला अमेरिका का है, जहां एक युवक की आंखों की रोशनी चली गई. ऐसे में अगर आप भी कॉन्टैंक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है.

कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय न करें ये गलतियां
कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कैसे करें और वह कौन सी गलतियां है, जिनसे बचना चाहिए? यह सब जानने के लिए sachhikhabar हिन्दी ने वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टिंकू बाली राज़दान से बात की. डॉक्टर राजदान कहती हैं, ‘आज के समय में लोग कॉन्टैक्ट लेंस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन लेंस का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हाइजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी है और इसका बहुत खास ख्याल रखने की जरूरत है.’

डॉक्टर राज़दान बताती हैं, ‘कभी भी कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर नहीं सोना चाहिए. यह लापरवाही काफी महंगी पड़ सकती है, क्यूंकि फ्लेश ईटिंग पैरासाइट (मांसभक्षी परजीवी) आपकी आंख को खा सकता है, जिसकी वजह से आंख की रोशनी भी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सो गया था लड़का,आंख चट कर गया मांस खाने वाला जीव

डॉक्टर राज़दान ने बताया कि कभी भी कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर स्विमिंग ना करें. कॉन्ट्रैक्ट लेंस लगाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी आंखों में पानी ना जाए और कोशिश करें कि 9 घंटे से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें.’

लेंस की रखें साफ सफाई
वह कहती हैं कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनना सुरक्षित है, लेकिन यह बहुत जरूरी है कि आप इसका ठीक तरीके से ख्याल रखें. कॉन्टैक्ट लेंस को वॉशेबल ड्राप से साफ रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘अगर आपका बिजी शेड्यूल है तो कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि छोटी-छोटी लापरवाही भी बड़ी घातक हो सकती है. आंखों में धीरे-धीरे इंफेक्शन बनता है, जिससे आगे चलकर काफी समस्याएं हो सकती हैं.’

डॉक्टर राज़दान इसके साथ ही सचेत करते हुए कहती हैं कि अगर कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने आपकी आंखों में जलन हो रही है, आंखें लाल पड़ रही हैं या कोई भी तकलीफ हो रही है तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं और कॉन्टैक्ट लेंस पहनना बंद कर दें, क्योंकि इससे आपकी आंखों को काफी नुकसान पहुंच सकता है.

Tags: Health News, Soft Contact Lenses

[ad_2]

Source link