WTC Final Day 2 Review: रोहित-विराट ने तोड़ा दिल… बड़े मैच में भारतीय सूरमा फेल, दूसरे दिन भारत पर हावी रहा ऑस्ट्रेलिया

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए
रोहित शर्मा एंड कंपनी मुश्किल में
हेड के बाद स्मिथ ने जड़ी सेंचुरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (IND vs AUS WTC Final 2023) में इन सूरमाओं से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में जारी इस प्रतिष्ठित फाइनल के दूसरे ही दिन टीम इंडिया के शेर सस्ते में ढेर होते हुए नजर आए. नतीजतन भारत के लिए अब इस टेस्ट मैच को बचाना मुश्किल होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस पिच पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतक जड़े वहां भारत के स्टार बैटर रन के लिए तरसते नजर आए.

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के 4 विकेट 71 के स्कोर पर गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलियाई पेस आक्रमण के सामने रोहित से लेकर विराट तक सभी जूझते हुए नजर आए. कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बैटर्स को ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी कर उन्हें अपनी जाल में फंसाया. रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए वहीं गिल ने 13 रन बनाए. पुजारा और विराट 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित गुड लेंथ गेंद को सामने खेलना चाहते थे लेकिन गेंद नीची रहती हुई पैड से जा टकराई. गिल को बोलैंड ने इनस्विंग गेंद पर गच्चा दिया वहीं ग्रीन की अंदर आती गेंद पुजारा नहीं समझ पाए जबकि कोहली को स्टार्क ने बाउंसर में उलझाया. अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रवींद्र जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने अपनी फिरकी में फंसाकर टीम इंडिया का स्कोर 142 रन पर 5 विकेट कर दिया. जडेजा 2 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े लेकिन जडेजा को लॉयन ने अपनी फिरकी में फंसाकर इस मजबूत दिख रही साझेदारी को तोड़ दिया.

दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे 29 और विकेटकीपर बैटर श्रीकर भरत 5 रन पर नाबाद लौटे. तीसरा दिन दोनों बैटर्स के लिए अहम रहने वाला है. यह पिच तीसरे दिन भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल रह सकती है. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए. भारत कंगारू टीम की पहली पारी से अभी भी 318 रन पीछे है.

यह भी पढ़ें:डर और दहशत के इस माहौल में… कहीं ये बेटियां एक एक कर… विनेश फोगाट को सता रही ये चिंता

चौके से सेंचुरी… टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

रोहित और गिल के विकेट 30 के स्कोर पर गिरे
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन रोहित 30 के कुल स्कोर पर गिल का साथ छोड़ चुके थे. उन्हें पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी स्कोर पर गिल भी स्कॉट बोलैंड के शिकार हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर पारी को संवारने की जिम्मेदारी थी. लेकिन उन्होंने भी निराश किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, बोलैंड और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 108 रन के भीतर गंवाए 8 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, उसने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 327/3 से की. भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की. खासकर पेसर सिराज ने, जिन्होंने 4 विकेट लिए. कंगारू टीम ने अपने 8 विकेट 108 रन बनाकर गंवाए. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट बांटे. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट पर 361 रन थे और ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम 500 का आंकड़ा पार कर जाएगी लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 469 रन पर उसे रोक दिया.

स्मिथ ने चौके के साथ पूरा किया शतक
ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल यानी पहले दिन के स्कोर में 142 रन और जोड़कर बाकी बचे 7 विकेट गंवाए. मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 108 रन देकर 4 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 जबकि स्मिथ ने 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली. स्मिथ ने 31वां टेस्ट शतक जड़ा. स्मिथ ने सिराज के दिन के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ इंग्लैंड में अपना 7वां और इस मैदान पर तीसरा शतक पूरा किया.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Mohammed siraj, Pat cummins, Rohit sharma, Shubman gill, Virat Kohli, WTC Final

[ad_2]

Source link