WTC Final: मैच से एक दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, इस तेज गेंदबाज की प्लेइंग XI में जगह हुई पक्की, जानें आंकड़े

[ad_1]

हाइलाइट्स

मैच से एक दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल
इस तेज गेंदबाज की प्लेइंग XI में जगह हुई पक्की

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला है. अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को शामिल किया जाएगा.

स्कॉट बोलैंड को चोटिल तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें बोलैंड इनदिनों जबर्दस्त लय में चल रहे हैं. उनके इसी उम्दा पप्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. बात करें उनके अबतक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उनके आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- WTC Final: केएल राहुल के गुरु बंटाधार करने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई बेड़े में, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

बोलैंड का टेस्ट क्रिकेट करियर:

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अबतक कुल सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 13 पारियों में 13.43 की औसत से 28 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक बार पांच विकेट चटकाने का भी कारनामा किया है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सात रन खर्च कर छह विकेट है.

बोलैंड का वनडे करियर:

बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 14 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 13 पारियों में 45.31 की औसत से 16 सफलता हाथ लगी है. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 67 रन खर्च कर तीन विकेट है.

बोलैंड का टी20 करियर:

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के अबतक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको तीन पारियों में 30.0 की औसत से तीन सफलता हाथ लगी है. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन खर्च कर तीन विकेट है.

बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू:

बता दें स्कॉट बोलैंड ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 2021 में एशेज सीरीज के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. इस दौरान उनकी उम्र 32 साल थी. बोलैंड तब से अबतक शानदार लय में चल रहे हैं.

Tags: IND vs AUS, Pat cummins, Team india, WTC Final

[ad_2]

Source link