WTC Final: चौथे नंबर से होगा खतरा, ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को पूर्व कप्तान ने चेताया, कैसे दूर होगी परेशानी

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए तैयार है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबलों के खत्म होने के बाद फाइनल के लिए टीम में चुने गए सभी भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है और गेम प्लान भी रेडी है. पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हारकर उप विजेता रहकर संतोष करने वाली टीम इस बार हर हाल में ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर अपनी अपनी सलाह दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि सात जून से द ओवल में  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के लिए स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली का विकेट जल्दी  चटकना सफलता के लिए अहम होगा।

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ‘‘दोनों (कोहली और स्मिथ) चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते है ऐसे में सफलता के लिए दोनों को जल्दी आउट करना अहम होगा। अगर टीमें शुरुआती विकेटों को जल्दी लेने में सफल रही तो  नयी गेंद से इन अनुभवी बल्लेबाजों को परेशान किया जा सकता है। मैंने हमेशा स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है कि उसका रिकॉर्ड शानदार है लेकिन यह काफी अच्छा मुकाबला होगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतिद्वंद्विता को दोनों देशों में इतना अधिक महत्व दिया जाता है कि मुझे लगता है कि यह दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करता है। जाहिर है पिछली तीन श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है। मुझे लगता है कि यह मुकाबला कहा हो रहा इस पर ध्यान दिये बिना दोनों टीमें इस मौके पर अपने स्तर को ऊंचा करेंगी।’’

Tags: India vs Australia, Steve Smith, Virat Kohli, WTC Final

[ad_2]

Source link