WTC Final : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्‍वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्‍लेयर भी

[ad_1]

WTC Final: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार,7 जून से होने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल बेहद रोमांचक होने की संभावना है. ओवल मैदान पर होने वाला यह Final तय करेगा कि WTC ट्रॉफी पर किसका कब्‍जा होता है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia),अब तक 106 टेस्ट में आमने-सामने आए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 मैचों में जीत हासिल की है. 29 टेस्‍ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं जबकि एक मैच टाई रहा है. भारत की ओर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं.सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-6 बैटर्स में WTC की मौजूदा टीम के दो खिलाड़ी शामिल हैं.

01

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने बनाए हैं. मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर के नाम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्‍ट में 55 के औसत से 3630 रन दर्ज हैं. सचिन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान नाबाद 241 रन उनका टॉप स्‍कोर रहा है. (AFP)

02

दूसरे स्‍थान पर ‘वेरी-वेरी स्‍पेशल’ लक्ष्‍मण हैं. घरेलू मैदान हो या विदेशी, लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा रन बनाए हैं.29 टेस्‍ट में 49.67 के औसत से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2434 रन बना चुके हैं जिसमें छह शतक हैं. कोलकाता के ऐतिहासिक टेस्‍ट में बनाए गए 281 रन लक्ष्‍मण का सर्वोच्‍च स्‍कोर है.(PIC: AFP)

03

तीसरे स्‍थान पर काबिज राहुल दविड़ (Rahul Dravid)ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्‍ट में 39.68 के औसत से 2143 रन बनाए हैं,इसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. WTC Final की मौजूदा टीम के कोच द्रविड़ का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्‍च स्‍कोर 233 रन है. BCCI

04

राहुल द्रविड़ की ही तरह लंबी पारी खेलने वाले चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्‍ट में 2033 रन (औसत 50.82)बनाए हैं. WTC फाइनल में खेल रही भारतीय टीम के अहम सदस्‍य पुजारा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में 5 शतक लगाए हैं.204 रन पुजारा का सर्वोच्‍च स्‍कोर है.(Cheteshwar Pujara/Instagram)

05

विराट कोहली (Virat kohli) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्‍ट में 48.26 के औसत से 1979 रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक हैं. कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक नहीं बना पाए हैं, 186 रन इस देश के खिलाफ उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. (Virat Kohli/Instagram)

06

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)का बल्‍ला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जमकर गरजा है. वीरू ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्‍ट में 41.38 के औसत और 75.20 के स्‍ट्राइक रेट से 1738 रन बनाए हैं. तीन शतक सहवाग जमा चुके हैं और 195 रन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.(Virender sehwag instagram)

[ad_2]

Source link