WTC के नए सीजन के लिए तैयार हो रहा इंडियन पेसर, मौके का है इंतजार, सेलेक्टर्स की थपथपाई है पीठ

[ad_1]

हाइलाइट्स

आवेश खान वनडे और टी20 में भारत के लिए खेल चुके हैं.
तेज गेंदबाज अपने टेस्ट डेब्यू के लिए कड़ी लड़ाई लड़ेंगे.

नई दिल्ली. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ट्रॉफी से महज एक कदम दूर रह गई. जिसके बाद तीसरे सीजन की शुरुआत टीम नए सिरे से करने की फिराक में है. यह सीजन कई प्लेयर्स के लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है. जिसमें से एक नाम भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का भी है. युवा पेसर टी20 और वनडे में अपना डेब्यू कर चुके हैं लेकिन लाल गेंद से देश के लिए वह देश के लिए नहीं खेले हैं. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप को आवेश ने टेस्ट डेब्यू के लिए टारगेट बना लिया है.

युवा गेंदबाज ने न्यूज18 से एक इंटरव्यू में लाल गेंद से खेलने को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘मैं एक पूर्ण गेंदबाज बनना चाहता हूं, मैं सफेद या लाल गेंद का गेंदबाज नहीं बनना चाहता. मैं भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहता हूं और देश के लिए हमेशा अच्छा करना चाहता हूं. मेरी कोशिश हमेशा ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की रही है. मुझे लाल गेंद से गेंदबाजी करने में मजा आता है क्योंकि यह स्विंग होती है और बल्लेबाज को शुरू में परखने में मजा आता है और फिर आप लंबे स्पैल फेंक सकते हैं. पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में भी मैं हर दिन 18-20 ओवर गेंदबाजी कर रहा था.’

सेलेक्शन पर क्या बोले आवेश?

आवेश खान ने सेलेक्टर्स से बातचीत के बारे में बताया, ‘मैं एनसीए में हमेशा लोगों के संपर्क में रहता हूं जो पूरे सीजन में हमारे वर्कलोड को मैनेज करते हैं. जब भी मैं चयनकर्ताओं से मिलता था, वे कहते थे ‘आप अच्छा कर रहे हैं.’ जब भी वे मैचों के लिए आते थे, तो वे कहते थे ‘आप लगभग हैं और अच्छा प्रदर्शन करते रहो’. मुझे उन शब्दों से प्रेरणा मिलती है क्योंकि जब चयनकर्ता आप पर नजर रखते हैं तो इससे आपके खेल में और आत्मविश्वास आता है.’

आवेश की कैसे टीम में होगी एंट्री?

आवेश खान टीम इंडिया में एंट्री के लिए दलीप ट्रॉफी में अपनी फॉर्म पर फोकस करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरे हाथ में जो कुछ है, उसमें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा. चयन प्रक्रिया मेरे हाथ में नहीं है लेकिन गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना मेरे हाथ में है. मैंने पहले ही दलीप ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि मैं अपने लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और अपनी टीम को वहां मैच जिताने में मदद करना चाहता हूं. अगर आप अपनी टीम के लिए मैच जीतते हैं, तो इससे आपको भी मदद मिलेगी. यदि मैं टीम को मैच जिताता हूं तो नाम काफी होता है.’

Tags: Avesh khan, Team india, World test championship

[ad_2]

Source link