Wpl 2023 dc vs rcb jess jonassen guide delhi to 4th win smriti mandhana team in trouble with 5 consecutive defeat

[ad_1]

नई दिल्‍ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2023) के मुकाबले में सोमवर को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों पर कैपिटल्‍स को जीत के लिए सात रन की दरकार थी. मुकाबला किसी भी तरफ जा सकता था. जेस जॉनसन ने अगली दो गेंदों पर पहले छक्‍का और फिर चौका लगाकर अपने अंदाज में मुकाबले को जीत लिया. इसके साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स के नाम पांच मैचों में चार जीत हो गई हैं. वो प्‍वाइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्‍थान पर आ गए हैं.

RCB के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचाना असंभव!

दिल्‍ली और मुंबई प्‍लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. उधर, स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली आरसीबी के लिए नॉकआउट में पहुंचना अब असंभव जैसा हो गया है. उन्‍हें सभी पांच मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी है. वो प्‍वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्‍थान पर हैं. बाकी बचे तीन मैच अगर आरसीबी जीत भी जाती है तो भी उन्‍हें अन्‍य टीमों के प्रदर्शन के आधार पर टॉप-3 टीमों में जगह बनाने की राह खोजनी होगी.

एलिसा पैरी की 52 गेंदों पर 67 रन की पारी के दम पर आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. आरसीबी की विकेटकीपर बैटर रीचा घोष ने अंत में तूफानी पारी खेली. उन्‍होंने 16 गेंदों पर 231 की स्‍ट्राइकरेट से 37 रन ठोक दिए थे. इसी पारी के दम प मुश्किल में नजर आ रही स्‍मृति की टीम जैसे-तैसे 150 रन तक पहुंच पाई थी. दिल्‍ली की शिखा पांडे ने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया.

अपनी ही गलती से डबल सेंचुरी से चूके विराट! साथी बैटर के लिए पैदा कर देते हैं मुश्किलें, भुगतना पड़ा खामियाजा

बर्थडे पर पत्‍नी ने मजाक-मजाक में रखी डिमांड, बॉलर ने सच कर दिखाया, आज भी अटूट है दिग्‍गज का रिकॉर्ड

लक्ष्‍य का पीछा करने के  दौरान दिल्‍ली ने एक गेंद बाकी रहते ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि उनकी शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही. पिछले मैच की हीरो शेफाली वर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाई और पहली ही गेंद पर बोल्‍ड हो गई.

इसके बाद ऐलिस कैप्सी ने 24 गेंदों पर 38 रन, जेमिमा रोड्रिक्‍स ने 28 गेंदों पर 32 रन. मरिजैन कप्प ने 32 गेंदों पर 32 रन बनाए. अंत में जेस जॉनसन ने 15 गेंदों पर 29 रन ठोकर दिल्‍ली की जीत पक्‍की की.

Tags: Jemimah Rodrigues, Richa Ghosh, Smriti mandhana, Women’s Premier League, WPL 2023

[ad_2]

Source link