World Test Championship final to start on June 7 in Oval India Australia Sri Lanka in race for top spots

[ad_1]

हाइलाइट्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा सीजन है.
पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप न्यूजीलैंड ने जीता था.

दुबई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार, 8 फरवरी को पुष्टि कर दी है कि टॉप दो टेस्ट टीम के बीच दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल सात से 11 जून तक ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 12 जून रिजर्व दिन होगा. ‘द ओवल’ ने 100 से अधिक टेस्ट मैच की मेजबानी की है और जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका की टॉप दो टीम यहां आमने-सामने होंगी. आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल (ICC WTC Final) टेस्ट कैलेंडर का शीर्ष मुकाबला है.

आईसीसी डब्ल्यूटीसी की शीर्ष दो टीम का फैसला दो साल में 24 सीरीज और 61 टेस्ट मैच खेलने के बाद होगा. फाइनल खेलने वाली शीर्ष दो टीम का फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में कई महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं. इन हफ्तों में बची हुई सीरीज खेली जानी है, जिनसे फाइनल खेलने वाली टॉप दो टीम का फैसला होगा.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारकर भी WTC फाइनल में पहुंच जाएगा भारत, समझिए पूरा समीकरण

ऑस्ट्रेलिया अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. ये दोनों टीम गुरुवार से नागपुर, 9 फरवरी से चार टेस्ट की सीरीज खेलेंगी. अभी छह टीम के पास फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका है. टॉप दो टीम को तीसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंका और चौथे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका को फरवरी और मार्च में गत डब्ल्यूटीसी चैंपियन न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की दो सीरीज खेलनी हैं.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर की हिंदुस्तानी पत्नी, कथक कर सास को मनाया, फिर ले पाई सात फेरे

डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह सुनिश्चित करने की संभावना पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ”विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना ने पिछले कुछ वर्षों में हमें काफी प्रेरित किया है. विशेषकर पिछली बार ओवर गति के कारण चूकने के बाद.” उन्होंने कहा, ”हमें विश्वास है कि पिछले 12 महीने में ठोस क्रिकेट खेलने के बाद हम यहां भारत में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेंगे. फाइनल में जगह बनाना खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए शानदार इनाम होगा, जिन्होंने इतना अच्छा काम किया है.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ”विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की अगुआई करना विशेष होगा.” रोहित ने कहा, ”हमने टीम के रूप में प्रगति और विकास किया है और जून में ओवल में हमारे पास मेस (विश्व चैंपियनशिप गदा) उठाने का मौका होगा लेकिन हमें पता है कि हमें पहले ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से निपटना होगा. मैं फाइनल में जगह बनाने की संभावना को लेकर रोमांचित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इतिहास रचेंगे.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, World test championship, World Test Championship Final, WTC, WTC Final

[ad_2]

Source link