Womens premier league upw vs mi harmanpreet kaur fifty guide mumbai indians to 8 wicket win against up warriors

[ad_1]

नई दिल्‍ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के मुकाबले में रविवार को कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की धांसू बैटिंग के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वॉरियर्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की टीम विजय रथ पर सवार है. यह टूर्नामेंट में उनकी लगातार चौथी जीत है. इसके साथ ही वो डब्‍ल्‍यूपीएल प्‍वाइंट्स टेबल (WPL Points Table) में टॉप पर हैं. वो प्‍लेऑफ में पहुंचने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. यूपी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 15 गेंद बाकी रहते ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. कप्तान एलिसा हीली (58 रन) ने शानदार लय जारी रखते हुए तहलिया मैकग्रा (50 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की थी. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मुंबई ने 58 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. हेली मैथ्यूज 12 रन बनाकर आउट हो गई. यस्तिका भाटिया ने 155 की स्‍ट्राइकरेट से 27 गेंदों पर 142 रन ठोक दिए.

नेट साइवर-ब्रंट ने 31 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली. दूसरे छोर पर उनका साथ हरमनप्रीत कौर ने निभाया. हरमनप्रीत ने भी 33 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए. जिसके दम पर मुंबई की टीम ने 17.3 ओवर में ही यह लक्ष्‍य बना लिया. मुंबई इंडियंस के लिए इशाक सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अमेलिया केर ने इतने ही रन देकर दो विकेट हासिल किये.

पिछले मैच में नाबाद 96 रन की पारी खेलने वाली हीली ने 46 गेंद में सात चौके और एक छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा जबकि मैकग्रा ने 37 गेंद में नौ चौके जमाये. यूपी वारियर्स ने देविका वैद्य (06) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया जो स्वीप करने की कोशिश में साइका इशाक की गेंद पर पगबाधा आउट हुई.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Tags: Harmanpreet kaur, Women’s Premier League, WPL 2023

[ad_2]

Source link