WI vs IND: ‘सिराज ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन मैं नहीं चाहता…’ सीरीज जीत पर रोहित की दो टूक

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ
टीम इंडिया ने 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की

नई दिल्ली. जिसका डर सता रहा था, वही हुआ. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट का आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया और भारत के हाथ से कैरेबियाई टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप करने का मौका फिसल गया. भारत को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शुरुआती कुछ घंटों तक बारिश और धूप की लुकाछिपी चलती रही और फिर आखिरी दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

हम जीत की सोच के साथ उतरे थे: रोहित
भारत भले ही वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप नहीं कर पाया लेकिन, इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा. गेंदबाजी, बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग भी भारत ने अच्छी की. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज जीत को लेकर कहा, “हर जीत अलग होती है. वेस्ट इंडीज या भारत में खेलने की अपनी चुनौती होती है. मैं बहुत खुश हूं कि यहां चीजें जैसी हुईं. दुर्भाग्य से हमें आखिरी दिन खेलने का मौका नहीं मिला… हम वास्तव में कल सकारात्मक इरादे के साथ उतरे थे और नतीजा चाहते थे. हम काफी आश्वस्त थे. जानते थे कि इस विकेट र आखिर में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल है. हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे जहां टीमें जीत की कोशिश करें.

‘सिराज ने शानदार गेंदबाजी की’
रोहित ने आगे कहा, “पिच में ज्यादा कुछ नहीं था. कुछ गेंद रफ पैच पर गिरकर टर्न हो रही थी, इससे ज्यादा कुछ विकेट में नहीं था. भारतीय कप्तान ने मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में सिराज ने अपने करियर में एक बड़ा कदम उठाया है और बुमराह-शमी की गैरहाजिरी में भारतीय पेस अटैक की शानदार तरीके से अगुआई की है. लेकिन आप एक या दो व्यक्तियों पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं. हमने अच्छी टेस्ट क्रिकेट खेली है और मुझे उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रख सकते हैं.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में हर खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा. दूसरे टेस्ट में जब हमें तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तो हमने ईशान को प्रमोट किया और उन्होंने तेजी से रन बनाएं. विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की. यानी युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों ने अपना रोल बखूबी समझा और उसी मुताबिक बैटिंग की. हम खेल के तीनों डिपार्टमेंट में और बेहतर होना चाहेंगे.

Tags: India vs west indies, Mohammed siraj, Rohit sharma, Virat Kohli, World test championship

[ad_2]

Source link