When Kapil Dev wife romi bhatia made Rajma recipe in England former captain kept cleaning house for hours know weird reason

[ad_1]

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और उनकी पत्मी रोमी भाटिया की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों में प्यार के साथ गहरी दोस्ती भी है. कपिल देव और रोमी भाटिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. पहली मुलाकात के बाद ही कपिल देव ने रोमी भाटिया को मैच देखने के लिए बुला लिया था. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई. कई साल पहले कपिल देव और रोमी भाटिया कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आए थे. इस शो के दौरान कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी भाटिया ने एक-दूसरे को लेकर कई राज खोले थे.

कपिल शर्मा शो के दौरान रोमी भाटिया ने बताया कि कपिल देव शादी और अपनी बेटी के जन्म दोनों ही मौकों पर देर से पहुंचे थे. इस पर कपिल देव ने कहा था कि पंजाब की बारात हो और टाइम पर आ जाए. ऐसा हो ही नहीं सकता है. रोमी भाटिया के इस राज को खोलने के बाद कपिल देव ने भी खाना बनाने को लेकर एक खुलासा किया था.
IPL 2023 की ‘मिस्ट्री गर्ल’, पंजाब किंग्स के मैचों में आती हैं नजर, खूबसूरती है बेमिसाल

कपिल देव ने बताया था, ”हम लोग शादी के बाद सीधे इंग्लैंड चले गए थे. एक दिन मैं और मोहिंदर अमरनाथ दोनों एक्सरसाइज करने चले गए. पीछे से रोमी ने खाना बनाने की सोची. यह जानते हुए कि वह मुश्किल से कुछ पकाती थीं, उन्होंने भारत में अपने कुक को फोन घुमा दिया. उन्होंने कुक से राजमा की रेसिपी पूछी.”

IPL में 20वें ओवर में धोनी करते हैं छक्कों में डील, बना चुके हैं सिक्सर से खास रिकॉर्ड, दूसरा कोई आस पास भी नहीं

कपिल देव ने आगे कहा, ”कुक ने बताया कि दो सीटी बजने के बाद कुकर खोलना होगा, लेकिन पहली ही सीटी में छत लाल हो गई और राजमा से भर गई.” कपिल देव ने हंसते हुए बताया कि कुकर को बंद करने के बाद वेट रखना होता है, जो रोमी को नहीं पता था. इसके बाद कपिल देव को पूरी छत और घर की सफाई करनी पड़ी थीं. कपिल देव ने शो के दौरान बताया कि रोमी रो रही थीं और मैं छत की सफाई करने में लगा हुआ था.

बता दें कि कपिल देव ने 1979 में रोमी भाटिया को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. इसके बाद 1980 में दोनों ने शादी कर ली थी. 16 जनवरी 1996 को कपिल और रोमी के घर बेटी का जन्म हुआ. कपिल देव और रोमी भाटिया ने अपनी बेटी को अमिया देव नाम दिया.

Tags: Kapil dev

[ad_2]

Source link