Virender Sehwag revealed how he scored 2nd Triple century in test by singing chala jaata hoon kisi ki dhun par dhadakte song kishore kumar

[ad_1]

हाइलाइट्स

वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़े हैं
उनकी एक ट्रिपल सेंचुरी से जुड़ी है बड़ी दिलचस्प कहानी

नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. वो जिस दिन अपनी लय में होते थे तो विरोधी गेंदबाजों की शामत तय होती थी. सहवाग बल्लेबाजी के दौरान अक्सर गाने भी गुनगुनाते थे. वो कई बार इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं. हालांकि एक बार गाना गुनगुनाने का यही शौक उनके लिए आफत बन गया था. वो शायद एक गाने के चक्कर में इतिहास रचने से चूक जाते. वो तो भला हो 12वां खिलाड़ी का, जो उनकी मदद को आगे आया और सहवाग का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. सहवाग ने खुद एक कार्यक्रम में इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया था.

वीरेंद्र सहवाग ने सिंगर सोनू निगम के एक कार्यक्रम में अपने इतिहास रचने से जुड़े इस किस्से के बारे में बताया था, “मैं चेन्नई में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहा था. दूसरे छोर पर राहुल द्रविड़ थे. मैं 200 रन शायद बना चुका था. मैं बहुत देर से एक गाना गुनगुना रहा था. चौके-छक्के आसानी से लग रहे थे. इस बीच ड्रिंक्स ब्रेक हो गया. इस दौरान हम बात करने लगे.”

एक गाने ने बढ़ाई सहवाग की टेंशन
सहवाग ने आगे बताया था, “जब ब्रेक के बाद दोबारा मैंने बल्लेबाजी शुरू की तो मैं जो गाना गुनगुना रहा था, उसके बोल ही भूल गया. 2-3 ओवर ऐसे ही निकल गए. मैं बाउंड्री नहीं लगा पाया. राहुल द्रविड़ मेरे पास उन्होंने मुझसे पूछा कि सब ठीक तो है ना.” तब मैंने उनसे पूछा क्यों क्या हुआ, तो उन्होंने कहा कि नहीं बहुत देर हो गई और तुम्हारे बैट से कोई चौका-छक्का नहीं लगा तो मैंने सोचा क्या हो गया?

गाने के बोल पता लगते ही सहवाग पुराने रंग में लौटे
सहवाग ने कहा, “मैं सोच में पड़ गया कि उन्हें क्या बताऊं कि गाने के बोल भूल गया हूं, इसलिए बैटिंग में मजा नहीं रहा. थोड़ी देर बाद 12वें खिलाड़ी को मैंने बुलाया, उसे बताया कि मेरा आईपॉड की वीरू-2 नाम की प्ले लिस्ट खोलना, उसके अंदर छठा गाना है. उसके बोल मुझे बता दो.” जैसे ही 12वें खिलाड़ी ने उन्हें गाने के बोल बताए, वीरू पुराने रंग में लौट आए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन और लियोन जलवा, सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 में 4 भारतीय

पाकिस्तानी दुकानदार के यहां किया काम, डिविलियर्स भी करता है सलाम, कोहली की आंखों के तारे का अब करियर खत्म!

सहवाग ने दूसरा तिहरा शतक ठोका था
सोनू निगम ने तब वीरेंद्र सहवाग से वही गाना गाने को कहा था. इसके बाद सहवाग गाना सुनाने लगे, ‘चला जाता हूं किसी की धुन में…’ सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस टेस्ट में 319 रन ठोके थे. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरी ट्रिपल सेंचुरी थी. अगर उस दिन 12वां खिलाड़ी सहवाग को गाने के बोल नहीं बताता तो शायद वीरू इतिहास रचने से चूक जाते.

Tags: Cricket news, Team india, Virender sehwag

[ad_2]

Source link