VIDEO: PSL ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ, पाकिस्तान का दिखा रीति-रिवाज, भारतीय फैंस हुआ खफा

[ad_1]

हाइलाइट्स

PSL ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ
PAK का दिखा रीति-रिवाज, भारतीय फैंस हुआ खफा

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वह पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर नजर आ रहे हैं. रऊफ के इस वीडियो को उनकी टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने भी शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में रऊफ के साथ पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) भी साथ नजर आ रहे हैं.

भारतीय फैंस हुए खफा:

हालांकि हारिस रऊफ का यह बर्ताव भारतीय फैंस को कुछ रास नहीं आया है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर भला बुरा कह रहे हैं. वहीं पड़ोसी देश के उनके चाहने वाले उनके इस वीडियो से काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.

Tags: Arshad nadeem, Haris Rauf, Pakistan, Pakistan super league



[ad_2]

Source link