Uttarakhand wheelchair cricket team captain dhan singh koranga profile – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट: वेद प्रकाश

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान धन सिंह कोरंगा की कहानी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऊधम सिंह नगर जनपद के एक छोटे से गांव शांतिपुरी के रहने वाले दिव्यांग धन सिंह कोरंगा के जीवन में एक समय ऐसा था, जब परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था. लेकिन, उन्हीं विषम परिस्थितियों में वह साल 2018 में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और फिर स्थिति जैसी भी रही हो, लेकिन व्हीलचेयर क्रिकेटर धन सिंह कोरंगा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

धन सिंह कोरंगा ने बताया कि मेरे बुरे दौर में परिवार और मित्रों का काफी सहयोग मिला, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. बताया कि उन्हें 2017 में व्हीलचेयर क्रिकेट के बारे में जानकारी मिली और फिर आगरा में हुए ट्रायल को पास कर 2018 में रुद्रपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का अवसर मिला. दिव्यांग क्रिकेटर धन सिंह कोरंगा को 2021 में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान धन सिंह कोरंगा को सम्मानित भी किया जा चुका है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेला पहला इंटरनेशनल मैच
धन सिंह ने बताया कि बचपन से ही पैर खराब होने के कारण जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. एक समय आया कि मुझे लगा शायद अब मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. इसी दौरान मेरी मुलाकात पंतनगर में हरीश चौधरी से हुई और उन्होंने मुझे व्हीलचेयर क्रिकेट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद 2017 में आगरा जाकर मैंने ट्रायल दिया, जहां मेरा चयन इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के लिए हो गया और मैंने पहला इंटरनेशनल मैच रुद्रपुर में बांग्लादेश के साथ खेला था. उन्होंने बताया कि व्हीलचेयर क्रिकेट का पहला मैच खेलने के बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा जबकि इस दौरान मेरे जीवन में कई तरह की दिक्कतें भी आईं. इस संकट के समय मेरे परिवार एवं मेरे दोस्तों ने मेरा बहुत सहयोग किया.

सीएम धामी ने की हौसला अफजाई
बताया कि कोविड-19 के दौरान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम पूरी तरह से बिखर गई थी. तब मैंने सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर मोटिवेट किया और टीम के खिलाड़ी दोबारा खेलने को तैयार हो गए. इसी दौरान दिल्ली में आयोजित मैच से पहले मुझे उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की कमान दे दी गई. कप्तानी मिलने के बाद मेरी प्राथमिकता टीम के खेल को अच्छा करना था. अब हमारी टीम अच्छा खेल रही है और अभी हाल ही में हम ओडिशा में आयोजित कलिंगा ट्रॉफी जीतकर लाए हैं. जिसके बाद सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारी टीम से मुलाकात कर हौसला अफजाई की. हमारी तरफ से उनके सामने तीन मांग रखी गई थीं, तीनों मांगों को जल्द पूरा करने का उन्होंने आश्वासन दिया है.

Tags: Cricket, Sports news, Udhamsinghnagar News, Uttarakhand news

[ad_2]

Source link