Twitter: वेरिफाइड अकाउंट्स को अब मिलेंगे ब्लू, ग्रे और गोल्ड बैज, एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स को देने होंगे इतने पैसे

[ad_1]

हाइलाइट्स

Twitter ने लॉन्च किया अपडेटेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम
ट्विटर में वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू, ग्रे और गोल्ड चेकमार्क्स दिए जाएंगे
हर महीने एंड्रॉयड यूजर्स को 8 डॉलर और iPhone यूजर्स को 11 डॉलर देने होंगे

नई दिल्ली. Twitter ने अपने अपडेटेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत अकाउंट्स को तीन अलग-अलग कलर के चेकमार्क्स दिए जाएंगे. ये चेकमार्क्स- गोल्ड, ग्रे और ब्लू कलर वाले होंगे. काफी सारे ट्विटर अकाउंट्स, जिनमें पहले ब्लू टिक था, अब वे गोल्ड चेकमार्क डिस्प्ले करने लगे हैं.

ये अलग-अलग कलर वाले चेकमार्क्स बिजनेस, इंडिविजुअल और गवर्नमेंट अकाउंट्स को अलग-अलग करने के लिए पेश किए गए हैं. आपको बता दें कि ट्विटर वेरिफिकेशन को अभी कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें: एलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस, अधिग्रहण हुआ पूरा, सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी
गोल्ड, ग्रे और ब्लू वेरिफाइड चेकमार्क्स क्या होंगे? 

– गोल्ड टिक वेरिफाइड कंपनी या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट्स को दिया जाएगा.

– चेक चेकमार्क वेरिफाइड गवर्नमेंट अकाउंट्स या गवर्नमेंट से एफिलिएटेड अकाउंट्स को दिया जाएगा.

– वहीं, ब्लू टिक इंडिविजुअल्स को दिया जाएगा.

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस (Twitter blue subscription service) 

कंपनी ने कहा है कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत एंड्रॉयड यूजर्स को 8 डॉलर और iPhone यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर देने होंगे. कंपनी ने आगे कहा है कि आज से अगर आप अपने अकाउंट को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड्स, रीडर मोज और ब्लू चेक (रिव्यू के बाद) का एक्सेस मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Twitter पर कैसे बनाएं खास लोगों की सर्किल, ऐप के Circle Feature का कैसे करें इस्‍तेमाल, स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी
इसके आगे कंपनी ने कहा है कि जल्द ही ब्लू चेकमार्क्स वाले सब्सक्राइबर्स को सर्च, मेंशन और रिप्लाइज में प्रायोरिटी रैंकिंग दी जाएगी. इससे स्कैम, स्पैम और बॉट्स को कम करने में मदद मिलेगी. ब्लू बैज पाने के लिए आपका ट्विटर अकाउंट कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए और इस अकाउंट का एक कंफर्म फोन नंबर होना ताहिए.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Twitter, Twitter Account

[ad_2]

Source link