suresh raina missed fifty chris gayle brett lee guide world giants to 3 wicket win over india maharajas in llc 2023 match

[ad_1]

नई दिल्‍ली. लीजेंड लीग क्रिकेट (Legend League Cricket 2023) के मुकाबले में इंडिया महाराजस की टीम को बुधवार को वर्ल्‍ड जायंट्स (India Maharajas vs World Giants) के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. मैच के हीरो ब्रेट ली (Brett Lee) और क्रिस गेल (Chris Gayle) रहे. पहले ली ने 46 की उम्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट निकाले. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान क्रिस गेल ने अर्धशतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्‍तानी वाली टीम को इसके साथ ही अबतक खेले चार मैचों में केवल एक जीत ही नसीब हुई है. तीन टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया महाराजास ने सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा दिया है. एलिमिनेटर राउंड के माध्‍यम से उन्‍हें फाइनल की राह ढूंढ़नी होगी.

आज के मैच की बात की जाए तो वर्ल्‍ड जायंट्स ने टॉस जीतकर इंडिया महाराजास को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. सुरेश रैना अर्धशतक से एक रन से चूक गए. उन्‍होंने 41 गेंदों पर 49 रन बनाए. भारत ने 24 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्‍पा महज 5 रन ही बना पाए. रीतेंद्र साढ़ी ने दो रन का योगदान दिया. ओपनिंग बैटर मनिंदर बिसला ने 34 गेंदों पर 36 रन बनाए.

जब शेन वार्न पर भड़का वर्ल्‍ड चैंपियन, फ्रेंचाइजी मालिक से की शिकायत, गुस्‍सा ऐसा- कप्‍तान को दरवाजे से भगाया!

रिकी पोंटिंग ने खरीदा 109 करोड़ का बंगला, मेलबर्न की पॉश कॉलोनी में है नया आशियाना, अपने देखा क्‍या?

अंत में इरफान पठान ने 20 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. इंडिया महाराजास ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान वर्ल्‍ड जायंट्स की टीम ने आठ गेंद बाकी रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ओपनिंग बैटर क्रिस गेल ने 46 गेंदों पर 57 रन बनाए. हाशिम अमला छह रन ही बना पाए. शेन वॉटसन ने नंबर-3 पर खेलते हुए 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान वर्ल्‍ड जायंट्स ने भी लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. कप्‍तान एरोन फिंच ने पांच, रॉस टेलर ने सात और समित पटेल ने 11 रनों का योगदान दिया. इंडिया महाराजास के यूसुफ पठान को सर्वाधिक दो विकेट मिले. इसके अलावा हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रवीण तांबे और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिले.

[ad_2]

Source link