Smriti Mandhana talks about comparisons with Virat Kohli after the loss Dc vs rcb wpl 2023 – WPL 2023: RCB की खराब शुरुआत, कप्तान टीम के लिए विराट कोहली बनने को तैयार! बोली

[ad_1]

हाइलाइट्स

आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रन से मात दी.
स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था.

नई दिल्ली. वुमेन प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से हो चुकी है. फैंस इस लीग का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. इस लीग में अभी पांच टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर भी शामिल है. इस टीम की कमान टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों में है. आरसीबी की कप्तानी मिलने के बाद कई लोगों ने उनकी तुलना आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से की है.

महिला लीग में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला. दिल्ली की तरफ से भारतीय टीम की युवा बैटर शेफाली वर्मा से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली. जिसमें उन्होंने 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से महज 45 गेंद में 84 रन बना दिए. वहीं, मैग लैनिंग ने भी 72 रन जड़े. इन पारियों की बदौलत दिल्ली ने आरसीबी के सामने 224 रन का लक्ष्य रख दिया. कप्तान मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 35 रन पर आउट हो गई. आरसीबी ने यह मुकाबला 60 रन से गंवा दिया. इस खराब शुरुआत के बाद कप्तान ने विराट कोहली से तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने जो किया है मैं करूंगी- स्मृति मंधाना

मैच के बाद मंधाना ने कहा, ‘मुझे इस तरह की तुलना पसंद नहीं है क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है वह आश्चर्यजनक है. हालांकि, मुझे उम्मीद है कि मैं वहां तक पहुंचूंगी. लेकिन अभी मैं उस स्तर पर नहीं हूं. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है मैं करूंगी. कोशिश करना और ऐसा करना मुंझे पसंद है.’

कभी डांस…कभी एक्टिंग, एक्ट्रेस से कम नहीं है ये महिला क्रिकेटर, WPL में बिखेर रहीं जलवा

आरसीबी ने नहीं जीता आईपीएल

आरसीबी उन टीमों में से एक है जो आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही साथ हैं. लेकिन अभी तक इस फ्रेंचाइजी के हाथ खिताबी जीत नहीं लगी है. हालांकि, अब वुमेन प्रीमियर लीग में इस टीम से काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा ट्रॉफी का सूखा स्मृति खत्म करने में कामयाब होती हैं या नहीं.

Tags: Rcb, Smriti mandhana, Virat Kohli, Women IPL

[ad_2]

Source link