PCB ने किया ऐलान, बाबर आजम का होगा सख्‍त इम्तिहान, अब तक इस चुनौती के आगे रहे हैं नाकाम

[ad_1]

हाइलाइट्स

बाबर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे में जड़ा था शतक
पाकिस्‍तान के कप्‍तान के नाम बैटिंग में दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में तीन मैचों की बेनड-कादिर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ये तीनों ही मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल के लिहाज से पाकिस्तान के लिए बेहद अहम होंगे. रविवार को पीसीबी ने इस बाबत एक ट्वीट किया.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीन मैचों की सीरीज के शुरुआत 14 दिसंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी टेस्‍ट 3 जनवरी से सिडनी में होगा. बता दें कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा.

बाबर आजम का तीसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा
पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम का बतौर खिलाड़ी यह तीसरा ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. इससे पहले वह 2016 में मिस्बाह-उल-हक की कप्तानी में और 2019 में अजहर अली की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया गए थे. 2016 में बाबर कंगारुओं के बॉलिंग अटैक के सामने पूरी तरह फ्लॉप रहे. तीन टेस्‍ट मैचों की छह पारियों में वह कुल 68 रन ही बना पाए. 2019 का दौरा पहले से कुछ बेहतर रहा. बाबर आजम ने दो टेस्‍ट मैचों की चार पारियों में एक शतक के साथ 210 रन बनाए. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शतक जड़ने वाले बाबर पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्‍तान टीम की अगुआई भी करेंगे.

पाकिस्‍तान को World Cup जिताया, टीम से बेइज्‍जत कर निकाला, 14 खिलाड़ियों से गिड़गिड़ाया था यह दिग्गज

वर्ल्‍ड कप जीतना और ऑस्ट्रेलिया को हराना है लक्ष्‍य
पाकिस्‍तान टीम के अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए भारत आने पर भले ही सस्‍पेंस बरकरार हो, लेकिन टीम के निदेशक मिकी आर्थर पहले ही कह चुके हैं कि 2023 वर्ल्‍ड कप जीतना पाकिस्‍तान के लिए सबसे बड़ा लक्ष्‍य है. इसके बाद वह अगली कठिन चुनौती ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टेस्‍ट सीरीज में हराने को मानते हैं. साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिला चुके मिकी ऑर्थर का मानना है कि पाकिस्‍तान के लिए भी ऐसा करना मुमकिन है.

Tags: Australia Cricket Team, Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb

[ad_2]

Source link