PBKS ने मयंक अग्रवाल से किया था किनारा, अब बेस प्राइस से 8 गुना कीमत में मिली नई टीम

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मयंक अग्रवाल सबसे पहले बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी.
मयंक की एक करोड़ की बेस प्राइस से 8 गुना अधिक कीमत देकर खरीदा गया.
वो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे, इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) कोच्चि में शुरू हो चुका है. सबसे पहले बोली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पर लगी. उन्हें गुजरात टाइट्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा. इसके बाद इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मिनी ऑक्शन में जिस भारतीय खिलाड़ी पर सबसे पहले बोली लगी, वो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. लेकिन, इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद वो नीलामी में 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे.

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मयंक अग्रवाल पर सबसे पहले बोली लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स भी कूद आई. दोनों के बीच मयंक को खरीदने के लिए बीडिंग वॉर चली. इसी बीच, चेन्नई सुपर किंग्स भी इसमें कूद गई और फिर बोली तीन करोड़ तक चली गई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने मयंक पर 3.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन, पर्स में 32.20 रुपये होने के बावजूद पंजाब किंग्स पीछे हट गई और फिर सनराइजर्स हैदराबाद मयंक को खरीदने की लड़ाई में उतर गई और दोनों फ्रेंचाइजी के बीच इस सलामी बल्लेबाज को खरीदने की होड़ नजर आई. आखिर में 8.25 करोड़ रुपये के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक को खरीद लिया.

पंजाब किंग्स की तरह ही सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने कप्तान केन विलियम्सन को मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. ऐसे में हैदराबाद को टॉप ऑर्डर में एक बैटर की जरूरत थी और शायद ही कप्तानी के लिए भी एक खिलाड़ी चाहिए थे और मयंक अग्रवाल इन दोनों रोल में फिट हो सकते हैं. मयंक टॉप ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ ही कप्तानी भी कर सकते हैं. पंजाब किंग्स ने IPL 2022 मे मेगा ऑक्शन से पहले मयंक को 12 करोड़ रुपये में रिटेन कर टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन , पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में पंजाब छठे स्थान पर रही थी. उन्होंने आईपीएल 2022 के 13 मैच में 1 अर्धशतक के साथ सिर्फ 196 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया.

एक बार फिर दौड़ा लें नजर, किन-किन देशों के कितने खिलाड़ियों को नीलामी में मिली है जगह

पंजाब किंग्स ने नाता तोड़ा तो, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक को खुद से जोड़ लिया. मयंक ने आईपीएल ऑक्शन से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैच में 3 अर्धशतक के साथ 200 से अधिक रन बनाए थे.

Tags: IPL 2023, IPL Auction, Mayank agarwal, Punjab Kings

[ad_2]

Source link