ODI World Cup के लिए रोहित शर्मा को मिल गया नया सलामी जोड़ीदार, अपने ‘कप्तान’ का ही कर दिया खेल खत्म!

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत-श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में तीसरा वनडे खेला जा रहा
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई
गिल ने सेलेक्टर्स का भरोसा जीता, अब ओपनर के रूप में जगह पक्की

नई दिल्ली. भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. टीम इंडिया पिछली बार 2011 में अपने घर में ही वर्ल्ड कप जीती थी. ऐसे में इस बार घऱ पर विश्व कप होने से टीम इंडिया से उम्मीदें ज्यादा हैं. भारत ने इस साल की शुरुआत अच्छी की है. श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराने के बाद वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने पर नजर है.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनी गई थी, तो उसमें रोहित शर्मा के पुराने सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम नहीं था. उनके स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया गया था. शुभमन गिल ने न सिर्फ टी20 बल्कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी पारी की शुरुआत की और दोनों ही फॉर्मेट में वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. यही वजह थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गिल को मौका दिया गया और धवन का नाम इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी नहीं था.

धवन का औसत और स्ट्राइक रेट काफी गिरा
धवन 6 महीने पहले तक रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने पिछले साल गिल के साथ आधा दर्जन से अधिक वनडे मैच में पारी की शुरुआत की थी. गिल-धवन की जोड़ी हिट भी रही थी. धवन रन जरूर बना रहे थे. लेकिन, उनका स्ट्राइक रेट गिरकर 70 के आसपास आ गया था. वहीं, गिल 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. इसका सबूत है 2022 में दोनों का वनडे रिकॉर्ड.

गिल 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे
धवन ने पिछले साल भारत के लिए सबसे अधिक 22 वनडे खेले थे. इसमें उन्होंने 34 की औसत से 688 रन बनाए थे. जबकि गिल ने उनसे आधे वनडे खेले और 70 से अधिक की औसत से 638 रन बनाए. गिल का स्ट्राइक रेट 102 का रहा. जबकि धवन ने सिर्फ 74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जोकि उनके वनडे करियर में पिछले 3 साल में सबसे कम था.

धवन की उम्र भी उनके आड़े आ गई
इसके अलावा धवन की उम्र भी 37 साल हो गई. बस, यही दो बात उनके खिलाफ जाती दिख रही और सेलेक्टर्स ने वनडे विश्व कप और 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए गिल को ओपनिंग के लिए ज्यादा उपयुक्त माना और इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसे अबतक सही भी साबित किया.

जो रंग गिल ने 2022 में दिखाया था, 2023 की शुरुआत में भी उसी लय में नजर आ रहे हैं और इस साल वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उनकी होड़ कप्तान रोहित शर्मा के साथ चल रही है.

रोहित शर्मा के साथी के आगे केएल राहुल की टीम के ऑलराउंडर का ‘चौका’ भी फेल, 40 गेंद में हो गया खेल

IND vs SL 3RD ODI: भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, हार्दिक-उमरान बाहर; जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी रोहित की सेना

रोहित को मिल गया नया सलामी जोड़ीदार
गिल श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में भले ही शतक से चूक गए थे. लेकिन, उन्होंने 60 गेंद में 70 रन की पारी खेली थी. उन्होंने रोहित के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी. इसी वजह से भारत गुवाहाटी में 370 रन का पहाड़ खड़ा कर पाया था.

अब उन्होंने तिरुवतंनपुरम वनडे में भी अर्धशतक जड़ भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी. जिस तरह से सेलेक्टर्स उन पर भरोसा दिखा रहे हैं. उससे तो यह साफ हो गया कि विश्व कप में रोहित को अपना नया सलामी जोड़ीदार मिल गया है. पहले से ही टी20 और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन के लिए अब वनडे टीम में वापसी मुश्किल है.

Tags: India Vs Sri lanka, ODI World Cup, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Shubman gill, Team india

[ad_2]

Source link