NZ vs Pak T20: कोविड से पाकिस्तान के खेमे में खलबली, न्यूजीलैंड के कोच और धाकड़ खिलाड़ी पॉजिटिव, चौथ टी20 से बाहर हुआ बैटर

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 3 मैच हारने के बाद टीम के पास अब सम्मान की लड़ाई बची है. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले चौथे मैच से पहले कोरोना केस की वजह से खलबली मच गई. मेजबान टीम के कोच और धाकड़ बल्लेबाज कोविड पोजिटिव पाए गए. डेवोन कॉनवे पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल से बाहर हो गए हैं.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले कोविड की खबर से खलबली मच गई. 5 मैचों की सीरीज के इस मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाज और गेंदबाजी कोच के कोरोना की चपेट में आने की खबर ने सनसनी फैला दी. सीरीज के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे डेवोन कॉनवे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से चौथे मैच से बाहर हो गए. टीम के गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है.



पाकिस्तान की करारी हार
न्यूजीलैंड का दौरा कर रही पाकिस्तान की टीम को साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप से पहले करारी हार का सामना करना पड़ा. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पहली बार टी20 खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम को लगातार तीन मुकाबलों में मेजबान न्यूजीलैंड से हार मिली. पहला मुकाबला कीवी टीम ने 46 रन से बड़े अंतर से जीता जबकि दूसरे मैच में 21 रन से मैच अपने नाम किया. तीसरा मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने 45 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई.

Tags: Devon Conway, Pakistan vs New Zealand



[ad_2]

Source link