Nathan lyon not 3 Test Old Todd Murphy big threat for Virat Kohli in india vs Australia Ahmedabad 4th Test

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में 9 मार्च से चौथा टेस्ट खेला जाएगा
विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अबतक खामोश

नई दिल्ली. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक बल्ला खामोश रहा है. वो 3 टेस्ट की 5 पारियों में अबतक 111 रन ही बना पाए हैं. कोहली से ज्यादा रन तो अक्षर पटेल के बल्ले से निकले हैं. अब सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस टेस्ट में भी विराट कोहली को रोकने की ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तैयारी कर ली है और विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा 479 विकेट लेने वाले नाथन लायन नहीं, बल्कि 3 टेस्ट पुराना गेंदबाज है. इस गेंदबाज का नाम टॉड मर्फी है. मर्फी ने भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद से वो सीरीज में 3 बार कोहली को आउट कर चुके हैं और अगर अहमदाबाद में कोहली चूके तो चौका तय है. यानी वो चौथी बार मर्फी का शिकार बनेंगे.

दिलचस्प बात ये है कि टॉड मर्फी को तैयार करने में नाथन लायन का बड़ा हाथ है. लायन ने मर्फी की गेंदबाजी को तराशने में काफी मेहनत की है. लायन इस ऑफ स्पिनर के गुरु हैं.

टॉड मर्फी ने विराट कोहली को नागपुर टेस्ट में एक बार, फिर दिल्ली टेस्ट और इसके बाद इंदौर में अपना शिकार बनाया. पहली बार जब मर्फी ने विराट को नागपुर में आउट किया तो उसमें उन्हें किस्मत का भी साथ मिला. लेकिन, बाकी 2 मौकों पर किसी शिकारी की तरह इस युवा ऑफ स्पिनर ने विराट कोहली को अपने जाल में फंसाकर शिकार किया. खासतौर पर इंदौर टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह मर्फी ने राउंड द विकेट आकर कोहली को एलबीडब्ल्यू किया, वो ये दिखाता है कि एक गेंदबाज के तौर पर उनका दिमाग विपक्षी बल्लेबाज की कमजोरी को किस तरह पकड़ता है.

विराट का विकेट हासिल करना खास: मर्फी
अब टॉड मर्फी ने अहमदाबाद टेस्ट में भी विराट कोहली का शिकार करने की योजना बना ली है. मर्फी ने विराट कोहली का विकेट हासिल करने को लेकर कहा, “जब मैं पीछे मुड़कर नागपुर टेस्ट को देखता हूं, जब वो बैटिंग के लिए आए थे. विराट को गेंदबाजी करना, किसी दूसरे बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने जैसा है. ऐसे में उन्हें एक सीरीज में 3 बार आउट करना वाकई अच्छा है. मैं इस लड़ाई को पसंद कर रहा हूं.”

पाकिस्तान के खिलाफ एक चौके से चमका, अचानक हुआ टेस्ट डेब्यू, क्रिकेटर पिता का बेटा अब संवार रहा टीम इंडिया

‘कोहली के खिलाफ प्लान तैयार है’
इस ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, “विराट कोहली के खिलाफ राउंड द विकेट गेंदबाजी करना एक प्लान का हिस्सा है. इससे एक गेंदबाज के तौर पर आपके पास बैट के दोनों किनारों यानी ऑफ और लेग स्टम्प पर बैटर का विकेट हासिल करने का मौका होता है. इंदौर में ये प्लान काम कर गया और कोहली को आउट करना वाकई स्पेशल रहा.”

Tags: India vs Australia, Nathan Lyon, Virat Kohli

[ad_2]

Source link